Advertisement Carousel

विराट-अनुष्का को बधाई देने पहुंचे PM मोदी

नई दिल्ली / टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित ताज होटल के दरबार हॉल में रिसेप्शन शुरू हो चुका है। ‘सुपरस्टार’ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा स्टेज पर आ चुके हैं, जिसकी फोटो भी सामने आ चुकी हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी विराट और अनुष्का को बधाई देने होटल पहुंच चुके हैं।

आपको बता दे कि अपने रिसेप्शन से एक दिन पहले ही अनुष्का-विराट ने खुद जाकर पीएम मोदी को अपने इस खास दिन के लिए न्योता दिया था। खबरों की मानें तो अनुष्का-विराट ने सबसे पहले अपनी शादी का इनविटेशन कार्ड क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को दिया है। अनुष्का-विराट ने इसी महीने 11 तारीक को इटली में परिवार और करीबी लोगों के बीच शादी रचाई थी। दुल्हन अनुष्का शर्मा लाल और गोल्डन रंग की बनारसी साड़ी में नजर आ रही हैं जबकि विराट कोहली काले रंग के बंगला पर पश्मीना शाल लटकाए हुए हैं। विराट और अनुष्का के शादी के कपड़े सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन किए गए हैं।

error: Content is protected !!