Advertisement Carousel

विश्वनाथन आनंद ने जीता विश्व रैपिड चैंपियनशिप का ख़िताब

रियाद / पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने विश्व रैपिड चैंपियनशिप का जीता खिताब। फाइनल मुकाबले में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए खिताब पर कब्ज़ा किया।

भारत के विश्वनाथन आनंद ने रियाद में आयोजित हुई विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियंशिप का खिताब जीत लिया है। आनंद ने ब्लादमीर फेडोसीव को हराकर खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई। खिताब जीतने के लिए आनंद को ड्रा की जरूरत थी। अंतिम दौर से पहले आनंद और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के बराबर अंक थे। हालाकी 15वें दौर में कार्लसन एलेक्ज़ेन्डर ग्रिसचुक के हाथो हार गए। आनंद ने 10 अंको के साथ रैपिड का खिताब जीता है। उन्होने अंतिम बार 2003 में रैपिड का खिताब जीतने में सफलता पाई थी। शुक्रवार और शनिवार को ब्लिट्ज़ चैम्पियंशिप की शुरुआत होगी।

error: Content is protected !!