कोरिया / नगर पालिका परिषद् मनेन्द्रगढ़ के नपाध्यक्ष, पार्षद व सीएमओ के बीच विवाद का ताजा मामला सामने आया है। सीएमओ ने नपाध्यक्ष पर लगाया गाली गलौज का आरोप लगाया है। अब इसकी शिकायत दोनों पक्षों के द्वारा स्थानीय थाने मनेन्द्रगढ़ में की गई है।
आपको बता दे कि शनिवार को नपा कार्यालय में महिला पार्षद राखी सिंह व ममता सोनी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के विरूद्ध अपने ऊपर बत्तमीजी का आरोप लगाया है। उन्होंने शिकायत के माध्यम से कहा कि हमारे वार्डों में कोई काम नहीं हो रहा है जिसको लेकर हम सीएमओ के चेंबर में चर्चा के लिये गये थे। इस दौरान उनके द्वारा हमारी बातों को अनसुना करते हुये हमारे साथ बत्तमीजी किया गया। वहीं दूसरी ओर नपा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) डीके बांसवार ने भी लिखित में शिकायत दर्ज कराई और शिकायत में कहा कि मेरे चेंबर में पार्षद अनिल प्रजापति व पार्षद के देवर अजय जायसवाल अपने वार्ड में निर्माण कार्य को लेकर मुझसे चर्चा कर रहे थे तभी नपा अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी मेरे चेंबर में आये और मुझसे अध्यक्ष का रूतबा दिखाते हुए गाली-गलौज कर बात करने लगे। उनके साथ पार्षद व पूर्व पार्षद के द्वारा भी मुझसे अभ्रद व्यवहार किया गया। मेरे द्वारा उनको मना करने के बाद भी वे नहीं माने एवं लगातार बत्तमीजी करते रहे। इसकी शिकायत मेरे द्वारा स्थानीय थाने में लिखित में दर्ज करा दी गई है।

विमलेश दुबे, नगर निरीक्षक मनेन्द्रगढ़ – नपा की दो महिला पार्षदों ने अपने ऊपर बत्तमीजी का आरोप लगाते हुये मुख्य नगरपालिका अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं दूसरे पक्ष के ओर से भी सीएमओ मनेन्द्रगढ़ ने भी नपाध्यक्ष, पार्षद व पूर्व पार्षद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जांच उपरांत आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
