अम्बिकापुर / लम्बे समय से प्रयास रत्त सहायक शिक्षक पंचायत जो बी लिब की योग्यता रखते है उनका पदोन्नत्ति हेतु जिला पंचायत सूरजपुर के मुख्य कार्य पालन अधिकारी संजीव कुमार झा द्वारा सभी बिकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख तत्काल वरिष्टता सूचि तैयार कर भेजने का निर्देश दिया गया है।
छ. ग.पंचायत नगरीय निकाय के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये बताया कि शिक्षक पंचायत ग्रंथपाल के पद लम्बे समय से रिक्त है एवं बिभाग द्वारा शत प्रतिशत पद को पदोन्नत्ति के पद घोषित कर दिया गया है एवं पदोन्नत्ति प्रक्रिया आरम्भ करने हेतु मुख्य कार्य पालन अधिकारी से अनुरोध किया था सहायक, शिक्षक पंचायत जो 7 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके है एवं बी लिब की योग्यता रखते है उनकी पदोन्नत्ति शिक्षक पंचायत ग्रंथपाल के पद पर होना है।

विदित हो की सहायक शिक्षक पंचायत जो बी लिब की योग्यता रखते है लम्बे समय से शासन से मांग कर रहे थे क्यों की पदोन्नत्ति नही होने से प्रति माह अत्यधिक राशि का नुकसान हो रहा है एवं इस वावत संघ के प्रदेश महामन्त्री रंजय सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल गृह जेल एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री राम सेवक पैकरा से मिल कर मांग किये थे तब मंत्री द्वारा शासकीय पत्र लिख कर शीघ्र पदोन्नत्ति हेतू निर्देश दिया गया था प्रतिनिधि मंडल संचालक रायपुर को भी मिल कर अनुरोध किया था पंचायत संचालक रायपुर द्वारा शीघ्र पदोन्नत्ति देने के निर्देश जारी किये गये है श्री सिंह ने सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों से समय सीमा में वरिष्टता सूचि भेजने का अनुरोध किया है।
श्री सिंह ने बताया कि हड़ताल अवधि का वेतन भी अवकाश स्वीकृति के अभाव में रुका हुआ है साथ ही जिले के शिक्षक पंचायत से व्याख्याता पंचायत की पदोंन्नत्ति आदेश नही हो पाया है जिसे शीघ्र जारी किया जावे ।
