00 गुड मॉर्निंग मैसेज से देश के 30% लोगों की फोन मेमोरी फुल
00 वॉट्सएप, फेसबुक से ऐसे मैसेज और फोटो भेजने का ट्रेंड बढ़ा
00 इसी पर अध्ययन करते हुए गूगल ने ये रिपोर्ट तैयार की है
नई दिल्ली / भारत के स्मार्टफोन और इंटरनेट यूजर रोज सुबह इतने गुड मॉर्निंग मैसेज सेंड करते हैं कि देश के 30% लोगों की फोन मेमोरी सिर्फ इन मैसेज और फोटो की वजह से ही फुल हो जाती है। ये रोचक नतीजा गूगल की एक रिपोर्ट से निकला है। वॉट्सएप, फेसबुक या अन्य माध्यमों के जरिए भेजे जाने वाले गुड मॉर्निंग, गुड नाइट या त्योहारों की बधाई वाले मैसेज और फोटो का ट्रेंड लगातार बढ़ा है। इसी पर अध्ययन करते हुए गूगल ने ये रिपोर्ट तैयार की है। नतीजा निकला कि भारत के हर तीन में से एक स्मार्टफोन यूजर की मेमोरी इन गुडमॉर्निंग मैसेज से फुल हो रही है। गुडमॉर्निंग मैसेज भेजने का ये चलन अमेरिका तक में भारत से कम है। वहां सिर्फ 10% यूजर ऐसे हैं, जिनकी फोन मेमोरी इन मैसेज से भरी पड़ी है।
मॉर्निंग मैसेज रोकने के लिए गूगल को ऐप बनाया
गुड मॉर्निंग मैसेज का ट्रेंड कितना बढ़ चुका है, इस बात का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि गूगल को इस तरह के मैसेज रोकने के लिए खास तौर पर एक ऐप बनाना पड़ा। गूगल ने दिसंबर में ही फाइल्स गो नाम का ऐप बनाया था। ये ऐप इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे ये फोन मेमोरी में से गुड मॉर्निंग मैसेज और फोटो को पहचानकर खुद डिलीट कर देगा।
10 गुना बढ़ा मॉर्निंग मैसेज भेजने का चलन
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में गुड मॉर्निंग मैसेज और फोटो भेजे जाने के चलन में पिछले पांच साल में दस गुना तक का इजाफा हुआ है। सस्ते फोन और डाटा पैक्स ने इस ट्रेंड को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई है। इसके अलावा भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर संख्या वाला देश भी है। यहां 40 करोड़ से ज्यादा इंटरनेट यूजर, 30 करोड़ स्मार्टफोन यूजर हैं।
फेसबुक ने जोड़ा था स्पेशल फीचर
गुड मॉर्निंग मैसेज की लोकप्रियता को देखते हुए फेसबुक ने पिछले साल होम पेज पर एक स्पेशल फीचर जोड़ा था, जिसके जरिए यूजर अपनी फ्रेंड लिस्ट के लोगों को गुड मॉर्निंग विश कर सकता था। इसी तरह पिनट्रेस्ट ने भी अपने होम पेज पर एक नया सेक्शन जोड़ा था, जिसमें गुड मॉर्निंग मैसेज के साथ-साथ तमाम फोटो मौजूद रहती हैं। ये फीचर एड करने के बाद तो पिनट्रेस्ट पर होने वाले फोटो डाउनलोड में नौ दुना इजाफा हो गया था।
मेमोरी साफ करता है ये ऐप
एंड्रॉयड गो पर उपलब्ध ये ऐप सिर्फ ये मैसेज और फोटो डिलीट करके फोन से 1 जीबी तक मेमोरी साफ कर सकता है। भारत में भी इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। हालिया रिपोर्ट आने के बाद गूगल ने साफ कर दिया है कि फाइल्स गो को जल्द ही गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
