कोरिया / चिरिमिरी – युवा कांग्रेस के द्वारा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष सम्मानीय उमेश पटेल के आह्वान पर 30 जनवरी 2018 को गांधी जी के पुण्यतिथि को सर्वोदय दिवस के रूप में 3 घंटे उपास रख गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष एक संगोष्टि आयोजित कर गांधी जी को याद किया गया।
जिसमें मुख्यरूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चूड़ामन दास, वरिष्ठ कांग्रेसी शंकर मिश्रा, मनोज जैन युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष संदीप सोनवानी, जिला महासचिव हैप्पी वधावन, पार्षद मोती लाल दास जी, भागवत साहू युवा कांग्रेस के अरुण विश्वकर्मा, नितिन सिंह, शेख असलम, गनी अनवर, वीरू खान, दीपक साहू, आयुब, विलियम डे मौजूद रहे ।
