Advertisement Carousel

महिला का अपहरण कर तीन माह के बच्चे को कुएं में फेंका, पुलिस जाँच में जुटी, हमलावार फरार

कोरिया / अज्ञात नकाबपोश ने एक महिला का अपहरण कर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। फिर महिला के तीन माह के बच्चे को हमलावार ने उससे छीनकर कुएं में फेंक दिया। जिससे बच्चे की मौत हो गई। यह ताजा मामला कोरिया जिले पटना थाना क्षेत्र की ग्राम तेंदुआ की है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला काजल पटेल पति कृत पटेल का हाथ पैर बांध कर नकाबपोश ने घायल कर दिया। महिला के साथ उसका तीन माह का बच्चा बाबू भी साथ मे ही था। जिसे हमलावरो ने कुएं में फेंक दिया।पानी में डूबने के कारण बच्चे की मौत हो गई। घटना उपरांत महिला को जिला अस्पताल दाखिल कर उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही कोरिया एसपी विवेक शुक्ला, एएसपी निवेदिता पाल शर्मा व थाना प्रभारी आनंद सोनी मौके पर पहुंच गए। मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!