Advertisement Carousel

अपने ही परिवार पर जानलेवा हमला, माँ और पत्नी की हालत गम्भीर, नशे में युवक ने ये कैसा कदम उठाया की दुध मुँहे बच्चे की जान बचाने बाथरूम में घुसी माँ

कोरिया / जिले के पटना थाना इलाके में आज सुबह उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई जब एक ही घर के चार लोगो पर घर के ही युवक ने प्राणघातक हमला कर दिया। युवक ने धारदार टंगिया और चाकू से हमला किया।

आपको बता दें कि सुबह लगभग पांच बजे पटना पुलिस को फोन से सूचना मिली की पटना के आदर्श चौक में गुप्ता परिवार के सभी सदस्य गंभीर हालत में लहुलुहान पड़े हुए है। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए घटना स्थल गुप्ता परिवार के घर पहुचे। घर पहुच कर पुलिस ने देखा की दो महिलाये और दो बच्चे गंभीर हालत में पड़े हुए है। पुलिस ने तत्काल चारो को इलाज के किये पटना के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। चारो की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर किया गया। जिला अस्पताल में चारो का इलाज करने के बाद युवक की माँ और पत्नी दोनो महिलाओ की नाजुक हालत को देखते हुए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।

ऐसा बताया जा रहा है कि गुप्ता परिवार का ही राकेश गुप्ता नशे का आदि है। नशे की हालत में अपनी माँ द्रोपदी, पत्नी सरिता और बच्चों सिद्धार्थ व समृद्धि पर जानलेवा वॉर कर अपना भी गला रेत लिया। इसका भी इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अभी भी आरोपी नशे की हालत में है।

जानलेवा हमले के दौरान दुधमुँहे बच्चे को लेकर घर की बहु बाथरूम में छुप गई जिस कारण बच्चे की जान बच गई नहीं तो इस बच्चे को भी युवक अपने हैवानियत का शिकार बना लिया होता। पुलिस ने बहु की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।आरोपी युवक ने इस तरह से घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ठ नही हो पाया है। यह पूरी घटना विचलित कर देनी वाली थी जिसमे पूरे घर मे खून फैला हुआ था।

error: Content is protected !!