Advertisement Carousel

मां से नाराज कक्षा चौथी के बच्चे ने की आत्महत्या, खाने की जगह भूट्ठा देने से था नाराज बच्चा

कोरिया / जिला मुख्यालय से कुछ दुरी पर ए​क बच्चे ने मां से नाराज होकर आत्महत्या कर ली। बच्चा मां द्वारा खाने की जगह बाजरा का भूट्ठा देने से नाराज था। घटना शनिवार 9 फरवरी की शाम की बताई जा रही है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर ही है।

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोरिया के ग्रांप पंचायत नरकेली के ललमटिया गांव में एक स्कूली छात्र ने आत्म हत्या कर ली। मृतक प्राथमिक शाला ललमटिया पारा में कक्षा चौथी में पढ़ता था। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में ये घटना हुई। मृतक कमल लाकड़ा की मां उसी के स्कूल में खाना बनाती थी। शनिवार को दोपहर में वे स्कूल में कमल को खाना दी थी। इसके बाद शाम करीब चार बजे कमल ने घर पहुंचकर फिर से खाने की मांग करने लगा, इस पर उसकी मां ने बाजरे का भूट्टा खाने के लिए दे दिया। भूट्टा देने से नाराज कमल घर के एक कमरे में चला गया। इसके बाद शाम करीब छह बजे उसकी मां ने फिर से खाना बनाकर कमरे में ले गई। दरवाजा खोलने पर उसने देखा कि बेटा फांसी पर झूला हुआ था।

जिसकी सुचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई और घटना के असल कारण की पतासाजी कर रही है।

error: Content is protected !!