Advertisement Carousel

कोरबा लोकसभा के सांसद ने किया जगन्नाथ मन्दिर में बने शेड का लोकार्पण

चिरमिरी पोंडी / महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर चिरमिरी के पावन धरा में स्थित श्रीश्री जगन्नाथ मन्दिर में पांच दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुए कोरबा लोकसभा के सांसद बंशीलाल महतो, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने किया मन्दिर प्रांगण में सांसद निधि से बने नवनिर्मित शेड का लोकार्पण किया और साथ ही जगन्नाथ मंदिर के समीप स्थानीय नाला में मिट्टी से बांध का भूमिपूजन भी सांसद बंशीलाल महतो के करकमलों से संम्पन्न हुआ।

उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्देशित करते हुए तीन माह के अन्दर बांध को तैयार करने को कहा, संसाद ने मन्दिर प्रांगण में ब्रम्हलीन नागा बाबा महंत कल्पतरू पुरी जी महाराज के छाया चित्र का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

इस लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद, विधायक, के.डोमरु रेड्डी महापौर, पूर्व महापौर डमरू बेहरा, चिरमिरी एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक के.सामल, निगम के सभापति कीर्तिवासो, भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव, जे.डी. पोलाई, एस. डी. एम. चिरमिरी दशरथ सिंह, जगन्नाथ सेवा संघ के अध्यक्ष- बाबूराम, सचिव अजय नाहक व मन्दिर परिसर में आए भक्तगण काफी संख्या में मौजूद रहे।

error: Content is protected !!