Advertisement Carousel

कबड्डी प्रेतियोगिता का गिद्धमुडी ने जीत कर खिताब

कोरिया / खड़गवां जनपद के ग्राम पंचायत शिवपुर में ओपन कबड्डी प्रेतियोगिता का फाईनल गिद्धमुडी ने जीत कर प्रतियोगिता पर कब्जा किया।

ग्राम पंचायत शिवपुर में ग्राम पंचायत के तत्वाधान में विगत 8 वर्षो से निरंतर कबड्डी व शैला सुगा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी आयोजित इस प्रतियोगिता का फाईनल गत दिवस शिवपुर ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राउंड में विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कबड्डी का फाईनल मैच गिद्धमुडी व बुंदेली की टीमों के बीच हुआ। जिसमें गिद्धमुडी ने जीत हासिल करते हुए प्रतियोगिता पर अपना कब्जा किया। साथ ही दूसरे स्थान पर बुंदली व तीसरे स्थान पर शिवपुर की टीमे रही।

26-3
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आज मुझे बहुत ही खुी होती है कि हमारे ग्रामीण परिवेश के खेल व नृत्य आज भी गांव गांव में प्रचलित है। वर्तमान परिवेश में इसे संजोय रखने का काम आप सभी युवा वर्ग बखूबी कर रहे है। विजेता व उप विजेता टीमों के सभी खिलाड़ियों को मेरी शुभकामनाए है।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में जितेन्द्र सिंह, सरज सिंह, जिंदलाल, जालंधर सिंह ने अपनी भूमिका निभाई।

इस दौरान श्रीमती कलावती मरकाम जिला पंचायत अध्यक्ष, गुरूज लाल नेटी जिला पंचायत सदस्य, केके चौधरी एसडीओ, सरपंच प्रेमनारायण सिंह, धर्मपाल सिंह, राजू नायक, बबलू शर्मा, नासीर रहमान, मनोज साहू, हरवां लाल साहू, राम लाल साहू सहित काफी संख्या मे स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!