नई दिल्ली / दिल्ली सचिवालय में आज दिल्ली के मुख्य सचिव से दुर्व्यवहार को लेकर दिल्ली सरकार के कर्मचारियों की यूनियन की एक सयुंक्त बैठक आयोजित की गई।
जिसमें आईएएस, दानिक्स और दास कैडर के पदाधिकारी शामिल रहे। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि कर्मचारी तब तक विरोध जारी रखेंगे जबतक कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया माफी नहीं मांगते। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उनकी सरकार को सद्बुद्धि मिले और वे संविधानिक व्यवस्थाओं के अनुसार दिल्ली की जनता के हित में कार्य करना शुरू करें इसे लेकर दिल्ली भाजपा ने सोमवार को राजघाट पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस प्रार्थना सभा का नेतृत्व किया। आईएएस संयुक्त फोरम ने दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित दुर्व्यवहार मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लिखित में माफी मांगने की मांग की है। आईएएस संयुक्त फोरम की तरफ से पूजा जोशी ने कहा कि घटना की माफी मांगने के बजाए मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री ने हमेशा इससे इंकार किया है।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल से लिखित में मांगी माफी
