कोरिया / संस्था के.बी. पटेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नागपुर रोड सरभोका जिला कोरिया छत्तीसगढ़ के द्वारा लैंप लाइटिंग का कार्यक्रम तानसेन भवन जी.एम.काम्प्लेक्स में सम्पन्न हुआ।
जिसमे जीएनएम और बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर नर्सिंग के क्षेत्र में मानव सेवा हेतु शपथ ग्रहण किया। शपथ में मानव सेवा के साथ अपने कार्य क्षेत्र में सच्ची लगन सेवा भावना होने और सेवा विमुख न होने की सपथ ली। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपोलो ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर संजय अग्रवाल और के.बी. पटेल ग्रुप ऑफ कॉलेज के फैमिली मेंबर मनीष पटेल (USA) और उनके फैमिली भी उपस्थित रहे।

सर्व प्रथम कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत बारीक ने कॉलेज का वार्षिक विवरण अभिभावक एवं मुख्य अतिथियों के सामने प्रस्तुत करते हुए कॉलेज में होने वाली एक्टिविटी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी एवं मुख्य अतिथियों का आभार प्रदर्शन भी किया।
इस दौरान संजय अग्रवाल जी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों में मनोबल और आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होती है।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर और छात्राओं के प्रेयर सांग के साथ किया गया एवं सभी वर्ष के छात्र/छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी जिसमे बीएससी नर्सिंग द्वितिय वर्ष एवं जीएनएम तृतीय वर्ष के छात्राओ द्वारा बेटी बचाव एवं बेटी पढ़ाओ एवं भ्रूण हत्या पाप है का संदेश नृत्य के माध्यम से बताया और बीएससी चतुर्थ वर्ष के छात्राओ द्वारा महिला सशक्तिकरण की प्रस्तुति नृत्य व नाटक के द्वारा दी। संस्था के प्राचार्य इनोक इन्बाडॉस जी ने अपने भाषण में सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया व सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया मंच संचालन कु. प्रियांशु सिंह एवं श्रीमती बिजिता ने किया।

इस कार्यक्रम में श्रीमती कुंवर बेन पटेल कॉलेज के प्राचार्य कृष्णा प्रसाद कश्यप, के.बी. पटेल ब.एड. कॉलेज के प्राचार्य सुजीत कुमार एवं समस्त स्टाफ, के.बी. पटेल कॉलेज के सभी स्टाफ उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी शिक्षक एवं छात्र/छात्राओ का बहुत बड़ा योगदान रहा।
