Advertisement Carousel

जनसपंर्क यात्रा के चौथे दिन चरचा के गरीब परिवारो से मिले श्रम मंत्री भईयालाल, समस्याओं का तत्काल निराकरण, कई लोग भाजपा में हुए शामिल

कोरिया / जनसंपर्क यात्रा के चौथे दिन की शुरुआत श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने नगरपालिका शिवपुर चरचा के वार्ड नम्बर 13 टिनादफाई से की यहाँ निवासरत गरीब परिवारों के बीच पहुँचकर श्रम मंत्री ने उनके दुख तकलीफों को साझा किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनके क्षेत्र में जो समस्याएं व्याप्त हैं उनका अतिशीघ्र निराकरण किया जाएगा।

जनसंपर्क यात्रा प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्र में पहुँच रही है जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर संपर्क करते हुए स्वयं श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े भी लोगों से मिलकर विकास कार्यों और शासकीय योजनाओं से अवगत कराया। टिनादफाई में लोगो से मिलकर उन्होंने बिजली की समस्या के निराकरण के लिए अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिया उज्ज्वला योजना के तहत हितग्राहियों को लाभ दिलाने का निर्देश दिया। यहां नागरिको ने पानी की समस्या से अवगत कराया जिस पर अतिशीघ्र समाधान करने की बात कही। राशन कार्ड की समस्या सामने आने पर खाद्य विभाग के अधिकारी को तत्काल समस्या हल करने का निर्देश दिया।

जनसंपर्क यात्रा, कई लोग भाजपा में हुए शामिल

जनसंपर्क यात्रा के तहत शिवपुर चरचा क्षेत्र के वार्ड नम्बर 11 राममंदिर के समीप आयोजित कार्यक्रम में भी श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने नागरिकों से मिलकर उनका हालचाल जाना। योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी देकर प्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर हासिम उर्फ दुखवा, मोहम्मद कलाम, कुंडल साय, लूडो समेत कई लोगो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जिनका श्रम मंत्री ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। यात्रा के दौरान वार्ड क्रमांक 9 में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा की नीति रीति से प्रभावित होकर वार्ड नम्बर 7 के निर्दलीय पार्षद अभिजीत सिंह भाजपा में शामिल हुए, श्रम मंत्री ने उनका पार्टी में स्वागत किया।

साथ ही उन्होंने सरगुजा ट्रस्ट समिति को सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा किया। इस दौरान शैलेष शिवहरे, बसन्त राय,राजेश सिंह, गिरिवरधारी सिंह, विपिन जायसवाल,अरुण जायसवाल, रेवा यादव समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

श्रम मंत्री ने नाली की समस्या दूर करने सीएमओ को दिया निर्देश – आज जनसंपर्क यात्रा के तहत नगरपालिका शिवपुर चरचा के विभिन्न वार्डो में नागरिको से मिलते हुए श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े रूपनगर बस्ती पहुचे यहां उन्होंने नागरिको द्वारा बताए जाने पर नाली की समस्या पर नाराजगी जाहिर करते हुए नगरपालिका सीएमओ को फटकार लगाई और अतिशीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने अन्य समस्याओं को लेकर गंभीरता दिखाते हुए तत्काल निराकरण करने की बात कही।

error: Content is protected !!