बीजापुर / नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। बीजापुर के गंगालुर मार्ग पर नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार करीब 7 वाहनों में आगजनी की गई है। नक्सलियों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया है। आगजनी के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए हैं। बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि की है। हालांकि एसपी गर्ग ने वाहनों की संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है। इससे पहले मंगलवार को सुकमा में जिस वाहन को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट में उड़ा दिया था। आज वहां फिर से नक्सली सक्रियता की खबर है। मिली जानकारी अनुसार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके वाहन में नक्सलियों ने वापसी कर अगा लगा दी।
बता दें कि सुकमा में हुई घटना में मंगलवार को 9 जवान शहीद हो गए थे।