कोरिया / भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश व्यापी जनसम्पर्क यात्रा को बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र में जोरदार जनसमर्थन मिल रहा है। भाजपाइयों सहित स्थानीय लोग भी इस यात्रा में शामिल हो रहे है। बकायदा यात्रा प्रभारी प्रदेश के श्रम मंत्री का जगह-जगह स्वागत बाजे गाजे के साथ नाचते झूमते हुए ग्रामीण करते हुए नजर आ रहे तो स्वयं मंत्री भी ग्रामीणों के साथ कदम से कदम और ताल से ताल मिलाते हुए नजर आ रहे है।
यह तस्वीर विधानसभा बैकुण्ठपुर के ग्राम तंजीरा की है जहां मांदर को बजाते हुए उसकी थाप पर मंत्री भईयालाल ने स्थानीय ग्रामवासियों का अभिवादन स्वीकार किया।
आपको बता दे कि जनसंपर्क यात्रा में लोगों की समस्याएं भी भिन्न – भिन्न आ रही है जिसका निराकरण मंत्री भईयालाल तत्काल मौके पर कर रहे है साथ ही ग्रामीणों को कोई तकलीफ समस्या आने पर उन्हें अपना विजिटिंग कार्ड ( मो.नम्बर ) दे रहे है और ग्रामीणों को यह विस्वास दिला रहे है कि जब तक वे है उन्हें किसी चीज की चिंता करने की जरूरत नही है।
यात्रा के दौरान श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े के साथ उनके हनुमान भक्त यात्रा संचालक रेवा यादव, प्रेमकांत झा, पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, रामधनी गुप्ता, नपा उपाध्यक्ष सुभाष साहू, विपिन जायसवाल, युवा नेता अंचल राजवाड़े, अप्पु गुप्ता, संजय पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
