Advertisement Carousel

नए विवाद में फंसे कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल

नई दिल्ली / अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल सवालों के घेरे में हैं। सिब्बल पर गंभीर आरोप है कि उन्होंने महज एक लाख रुपये में 89 करोड़ रुपये की जमीन अपने नाम कर ली। केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने कपिल सिब्बल की इस संदिग्ध डील पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी को भी निशाना बनाया और सवाल किया कि क्या राहुल गांधी इस तरह के सौदे को मंज़ूरी देते है?

तमाम विवादों में घिरी कांग्रेस एक नयी मुसीबत में फंसती नजर आ रही है । मुसीबत की वजह हैं यूपीए सरकार के कानून मंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल । केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने सिब्बल पर भूमि घोटाला को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। स्मृति ईरानी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक वेबसाइट में छपी खबर के हवाले से बताया कि सिब्बल ने किस तरह से सीबीआई जांच का सामना कर रहे दागी शख्स से कम पैसों जमीन खरीद कर अनुचित लाभ कमाया। आरोप है कि सिब्बल ने दिल्ली के पॉश इलाके में 89 करोड़ रुपए की जमीन केवल एक लाख रुपए में खरीद ली ।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दो पत्रिकाओं के लेखों का हवाला देकर कहा कि जिस समय कपिल सिब्बल कपिल सिब्बल कानून मंत्री थे उस समय उस कंपनी के साथ खरीद फरोख्त की जिसके खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी पत्रकारों ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए थे और उसकी जांच चल रही थी । स्मृति ईरानी ने कहा कि जिस व्यक्ति के खिलाफ भारत में सीबीआई रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच कर रही थी सिब्बल ने उसी शख्स से ग्रैंड कैसिलो नाम की कंपनी का मालिकाना हक हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी सवाल पूछा है कि क्या वो इस तरह की डील को मंजूरी देते हैं। इस खुलासे के बाद बैकफुट पर आए सिब्बल ने सौदों की बात कबूल की है ।

गौरतलब है कि कैंब्रिज एनलिटिका मामले में घिरी कांग्रेस की इस ताजा खुलासे के बाद मुश्किल बढ सकती है । एनलिटिका मामलें मे बुधवार को एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें लंदन में केम्ब्रिज एनलिटिका के सीईओ के दफ्तर में कांग्रेस के चुनाव निशान वाली तस्वीर दिखाई दे रही है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद कांग्रेस के कैंब्रिज एनलिटिका के साथ संबंधों की पुष्टि हो गयी थी । हालांकि इससे पहले व्हिसिल ब्लोओर वाइली ने भी बताया था कि कांग्रेस उनकी क्लाइंट रही थी । जाहिर है ऐसे घोटालों के बीच कांग्रेस नेता सिब्बल पर लगे ये आरोप पार्टी के लिए बडी मुश्किल पैदा करेंगे ।

error: Content is protected !!