जम्मू-कश्मीर / शोपियां के द्रगाद इलाके में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में सात आतंकी ढेर। अंनतनाग में भी मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, एक अन्य आतंकी को ज़िंदा पकड़ा गया।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां के द्रगाद इलाके में सुरक्षा बलों के साथ आज मुठभेड़ में सात आतंकी मारे गए। इसमें आतंकियों का शीर्ष कमांडर भी शामिल है। यहां 34 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जैनपोरा पुलिस ने आतंकियों की सूचना मिलने के बाद इलाके को घेर लिया था।
वहीं अनंतनाग के पेठ दियालगाम में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया है। अनंतनाग में मुठभेड़ शुरू होने से पहले परिवार वालों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की थी, लेकिन वे नहीं माने और गोलीबारी शुरू कर दी। मुठभेड़ में मारे गए आतंकी का नाम रऊफ अहमद कांडे है। दोनों आतंकी कश्मीर के स्थानीय नागरिक हैं। जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने इन मुठभेड़ों के बारे में जानकारी दी।
शोपियां में ही कुचदोरा इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और पुलिस ने देर शाम दो आतंकियों की सूचना मिलने के बाद इलाके को घेर लिया था।
