Advertisement Carousel

बाल विवाह अभियान के तहत लोगों को किया गया जागरुक

रिपोर्ट / राहुल सेवग
कोलायत / बीकानेर जिले की कोलायत तहसील में बाल विवाह रोको अभियान चलाया गया। इस रैली को न्यायाधीश रेणुका सिंगला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की।


यह अभियान उरमूल सीमांत बज्जू के तत्वाधान में व प्लान इंडिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया। यह रैली कोलायत कोर्ट भवन से शुरू होकर झझु गांव पहुंची। इस रैली का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह रोकने का रहा। यह कार्यक्रम हर गांव में इसी तरह से आगे बढ़ाया जाएगा तथा हर गांव के लोगों को जागरुक बनाएंगे यह रैली झझु चौराहा से शुरू होकर सदर बाजार से होती हुई कस्तूरबा गांधी छात्रावास में पहुंची। कार्यक्रम कस्तूरबा गांधी छात्रावास में रखा गया। कार्यक्रम में मंच के संचालकों के द्वारा बाल विवाह रोकने के बारे में बताया गया।

इस कार्यक्रम में छात्रावास की प्रधानाध्यापिका के द्वारा यह बताया गया कि चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में बच्चों को सजग बनाएं। इस कार्यक्रम में एक नन्ही सी छात्रा ने कन्या भ्रूण हत्या के बारे में बताया तथा इसे बंद करने का विरोध भी किया। इस कार्यक्रम में कई नाटकों कठपुतलियां के माध्यम से बाल विवाह को किस तरह रोका जाए इसके बारे में पूरा संदेश दिया गया।

जानकारी अनुसार यह रैली कोलायत, झझु, नोखड़ा, शंभू का भूर्ज, ग्रान्धी, घण्टियाली,सोले की ढाणी, लाखासर, मोटावतान, टुंडकला आदि गांवों में जागरूकता लाने के लिए जाएगी।

इस कार्यक्रम में मंच पर आईदानराम कांटिया, चतराराम काटिया, भंवर लाल उपाध्याय, सीडीपीओ रामप्रकाश हर्ष और उरमूल सीमांत समिति संयुक्त सचिव सुनील लहरी, उप स्वास्थ्य केंद्र की नर्स सोनिका देवी, शंकरलाल नायक, छात्रावास की प्रधानाध्यापिका व अध्यापिकाएं तथा गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!