Advertisement Carousel

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री – केदार कश्यप​

कोंडागाँव / सुनील यादव – छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ कांकेर द्वारा जनपद पंचायत परिसर चारामा में जिला स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षा एवं अनुसूचित जाति अनुसूचितजनजाति विभाग मंत्री केदार कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।


इसके अलावा कांकेर लोक सभा सांसद विक्रम उसेण्डी, अंतागढ़ विधान सभा क्षेत्र के विधायक भोजराज नाग, भानुप्रतापपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक मनोज मण्डावी, कांकेर विधान सभा क्षेत्र के विधायक शंकर ध्रुवा एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर शामिल हुए। कार्यक्रम में जिला प्रांतीय संभागीय पदाधिकारी मौजूद रहकर शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को सफल बनाया।

error: Content is protected !!