Advertisement Carousel

महुआ बिनने गए वृद्ध को हाथियों ने कुचल कर मार डाला

सूरजपुर / सरगुजा इलाके में हाथियों का आतंक बदस्तूर जारी है। इस बार जंगल गए एक वृद्ध को हाथियों ने कुचल कर मार डाला है। घटना सोनगरा जंगल की है जहां के क्षेत्र में 55 हाथियों का दल बीते समय से क्षेत्र में विचरण कर रहे है। बता दे पिछले दो दिनों में दो लोगो को हाथियों ने मार डाला है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

ग़ौरतलब हो कि सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथी लगातार इंसानों की मौत के कारण बन रहे है। हाथीयो को लेकर पूरे इलाके मे भय का महौल बन चुका है। सोमवार की सुबह मायापुर गांव मे हाथीयो द्वारा एक वृद्ध की मौत की खबर लोगो की दिमाग से उतरा भी नही की एक बार फिर सोनगरा सकलपुर मे महुआ बिनने गया वृद्ध को हाथी ने अपने खुनी खेल का अंजाम दे दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक सोनगरा निवासी मानसाय उम्र 60 वर्ष महुआ बिनने मंगलवार सुबह महुआ बिनने गया था। इसी बिच हाथी उसे अपने चपेट में लेकर मौत के घाट उतार दिया। फाइल तस्वीर

error: Content is protected !!