Advertisement Carousel

स्वच्छ भारत मिशन पर ग्राम पंचायत लाठी में सरपंच DRG टीम व दल के प्रभारी ने दिया स्वच्छता का संदेश

रिपोर्ट / उगम पंवार
जैसलमैर / लाठी – भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से देश के हर कोने में स्वच्छ्ता की अलख जगाई जा रही है। स्वच्छता मिशन के अंतर्गत पंचायत समिति साकड़ा के ग्राम पंचायत लाठी में आज ग्राम पंचायत सरपंच ललिता पालीवाल व ग्राम विकास अधिकारी इच्छालाल तथा स्वच्छता टीम के नेतृत्व में ग्राम पंचायत लाठी को स्वच्छ भारत मिशन तथा स्वच्छ्ता के महत्व की जानकारी दी गयी।

ग्राम पंचायत लाठी में जिला संदर्भ समूह के सदस्यों की ओर से स्वच्छ्ता मिशन चलाया जा रहा है जिसका प्रमुख उद्देश्य भारत के हर गांव को स्वच्छ तथा खुले में शौच मुक्त रखना है। समूह के टीम DRG दल प्रभारी विमला देवड़ा और ममता खेताराम हरुराम दमाराम आदि के द्वारा लोगों को खुले में शौच जाने से होने वाली बीमारियां व दुष्परिणामों की विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर सरपंच ललिता पालीवाल और समाजसेवी सत्यनारायण पालीवाल एवम समस्त डीआर जी टीम के सदस्यों के सहयोग से ग्रामीणो से गांव को खुले में शौच मुक्त करने और आम गलियों निजी स्थानों को स्वच्छ रखने का आह्वान किया तथा स्वच्छ्ता के महत्व को समझाया।

सरपंच ललिता पालीवाल ने जल्द से जल्द लाठी ग्राम पंचायत पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त कराने का विश्वास दिलाया ओर सरपंच पालीवाल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन महज अधिकारियों को फाइलों की खाना पूर्ति के मिशन नही है इसके लिए समस्त ग्रामीणो का सहयोग आवश्यक है अगर लाठी ग्राम पंचायत के समस्त नागरिक जागरूक होकर इस मिशन को सफल बनाने का योगदान दे तो बहुत कम समय मे ग्राम पंचायत का ये मिशन सफल हो सकता है।

स्वच्छ भारत मिशन दल DRG टीम दल प्रभारी विमला देवडा व दल के सदस्यों और ग्राम पंचायत लाठी के सरपंच ग्राम सेवक ओर पंचायत सदस्यों द्वारा भदरिया गांव में चल रहे नाडी खुदाई कार्य का जायजा लिया गया तथा वंहा कार्यरत नरेगा श्रमिको को स्वच्छ्ता के महत्व और अस्वच्छता से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी।

error: Content is protected !!