Advertisement Carousel

कोषालय कर्मियों के प्रदर्शन से परेशान रहे दूसरे विभाग के कर्मचारी, अनेक कार्य हुए प्रभावित, कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

कोरिया / बुधवार को 5 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने कोषालय के कर्मचारी एक दिवसीय अवकाश लेकर कलमबंद हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर नारेबाजी करते हुए ध्यान आकृष्ट कराया और संचालक कोष लेखा एवं पेंशन रायपुर के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौपा।

कर्मचारी पूरे दिन अवकाश पर रहे, जिससे कि कोषालय का कामकाज ठप्प रहा। हड़ताल के कारण दूसरे विभाग के कर्मचारी जो शासकीय कामकाज से कोषालय पहुँचे थे उन्हें निराश लौटना पड़ा।

इस बारे में कोषालय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राहुल मिश्रा ने बताया कि कोषालय लिपिकों के वेतन विसंगति के संबंध में सहायक ग्रेड-1 का 4200 , सहायक ग्रेड-2 का 2800 , सहायक ग्रेड-3 का 2400 करने, अधीनस्थ लेखा सेवा में कोषालयीन लिपिकों से परीक्षा के माध्यम से 20 प्रतिशत एवं कोषालयीन लिपिकों को पदोन्नति के माध्यम से 30 प्रतिशत पद बढ़ाने, कोषालय लिपिकों का सहायक ग्रेड-2 से सहायक ग्रेड-1 में रिक्त लगभग 45 पदों पर पदोन्नति करने, कोषालयीन लिपिकों के समस्त सहायक ग्रेड-2 के लगभग 85 लिपिकों को वर्ष 2006 से द्वितीय समयमान वेतनमान प्रदान करने एवं कम्प्यूटर प्रोत्साहन भत्ता 500 रुपये देने हेतु परीक्षा आयोजित करने की मांग लम्बे समय से की जा रही है। इन मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन जारी है और कर्मचारियों ने 5 फरवरी को काली पट्टी लगाकर प्रदर्शन भी किया था जिसके बाद संचालक द्वारा 10 दिन के भीतर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन 2 माह बाद भी मांग पूरी नही हुई जिससे कि प्रदेश भर में कोषालय कर्मचारी आक्रोशित हैं और उनमें रोष तथा नाराजगी व्याप्त है।

इन मांगों को लेकर बुधवार को प्रदेश कोषालयीन कर्मचारी संघ के आह्वान पर राज्य भर में कोषालय कर्मी अवकाश लेकर हड़ताल पर रहे जिसका असर कोरिया जिला कोषालय समेत मनेन्द्रगढ़ व जनकपुर उप कोषालय में भी देखने को मिला। यहां के कर्मचारी पूर्व निर्धारित कार्य्रकम के तहत अवकाश पर रहे जिससे कि कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहा।

हड़ताल के कारण न तो अन्य शासकीय विभागों के देयक पारित हुए और न ही अन्य कार्यालयीन कामकाज हुए, कर्मचारियों के अवकाश पर होने के कारण कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा, कई विभाग के कर्मचारी देयक आदि लेकर कोषालय पहुचे लेकिन उन्हें वापिस लौटना पड़ा तो कई विभाग के कर्मचारी मोबाइल पर ही कोषालय कर्मचारियों से संपर्क करते रहे और जो कि अपने विभागीय काम से कोषालय नही जा सके।

हड़ताल के दौरान कोषालय कर्मचारियों ने संचालक को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपकर मांग पूरा करने की मांग की है। प्रदर्शन में प्रदेश सह सचिव अनुराग सोनी, के के यादव, अनिरुद्ध शर्मा, वीरेंद्र पटेल, जी आर ध्रुव, अगापित मिंज, राजमणि शर्मा, शिवकुमार साहू, सुशील कुमार, श्यामबिहारी साहू, राशिदा बानो, रश्मि लकड़ा, शारदा पोर्ते, रामनेवाज, शिवकुमार पाल,विल्सन किंडो,पंकज तिवारी, सूर्यप्रताप, सितालो भगत समेत सभी कर्मचारी शामिल रहे।

error: Content is protected !!