कोरिया / बुजुर्ग की पत्नी पर थी नजर इसलिए कर दी बुजुर्ग की हत्या। जी हा यह मामला मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खैरबना की है जहां कुछ दिन पूर्व घर की परछी में बुजुर्ग का शव मिला था। बुजुर्ग की पत्नी को अपनी पत्नी बनाना चाहता था हत्यारा। जिसके लिए अपने साथी के साथ मिलकर टांगी मार कर कर दी बुजुर्ग की हत्या। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी निवेदिता पाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि 21 अप्रैल की रात को ग्राम खैरबना में चंद्रभान पिता देवसाय गोड़ (60) के सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक के परिजन राम सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस विशेष टीम का गठन कर लगातार पतासाजी कर रही थी। इस दौरान संदेह होने पर ग्राम शंकरगढ़ निवासी देवन पिता परस लाल (50) को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या करना कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। उसे वह अपनी पत्नी बनाना चाहता था।
उसने बताया कि वह गांव के ही शिवप्रसाद उर्फ मैतू पिता शिवचरण (45) के साथ ग्राम खैरबना पहुंचा। इस दौरान मृतक अपने घर की परछी (बरामदा) में सो रहा था। मौका पाकर टांगी से दो बार प्रहार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद बल्ब बुझाकर दोनों फरार हो गए थे।
पुलिस का कहना है कि टीम ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी, खून लगे कपड़े व साइकिल को बरामद किया गया है। सभी सामान का पंचनामा बनाया और जब्ती बनाई गई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विमलेश दुबे, एसआई श्रवण कुमार टंडन, बीडी सिदार, राकेश वर्मा, नवीन दत्त तिवारी, रवि शर्मा आदि शामिल थे।
