दंतेवाड़ा / नक्सलियों ने एक बार फिर आगजनी की है। इस बार नक्सलियों ने दो जेसीबी मशीनों को आग लगाई। घटना स्थल पर पर्चे भी फेंके गए है, पर्चे में गढ़ चिरौली मुठभेड़ का विरोध किया गया है। घटना स्थल पर पुलिस पहुची चुकी है और आग पर भी काबू पाया जा चूका है। यह किरंदुल थाना क्षेत्र की पूरी घटना है।
जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र से महज 15 किलोमीटर की दूरी में बीती रात नक्सलियो ने दो जे0सी0वी वाहन का आग के हवाले कर दिए। आगजनी के बाद नक्सलियो ने घटना स्थल पर पोस्टर भी फेके है। काम कर रहे j.c.b ऑपरेटर ने बताया कि रात जब वो लोग सो रहे थे तब 5 नक्सलियो ने उनका दरवाजा खुलवाया ओर उनके मोबाइल ले लिए फिर वहा रखे डीजल से मशीन को आग लगा दी उसने बताया कि घर के बाहर 15 के संख्या में वर्दीधारी नक्सली हथियार लिए खड़े थे। देखते ही देखते मसीन पूरी तरह जल कर खाक हो गई।आपको बता दे कि नल जल कार्य मे लगी जेसीबी वाहन गांव में पीने के पानी के लिए पाइप लाइन बिछा रहे थे जिससे गांव के गरीब आदिवासियो को पानी मिल पाता।नक्सलियो ने जो पोस्टर फेके है उसमें गडचिरोली में इनकाउंटर में मारे गए नक्सलियो का बदला लेने जैसी बात लिखी है। आगजनी के बाद क्षत्रे में दहशत का माहौल है।
