** चिरमिरी को केंद्र बनाकर कोरिया पैलेस, अमृतधारा, चांग देवी मंदिर, गढ़ पहाड़, केतकी झरिया सहित अन्य दशनीय स्थलों को पर्यटन से जोड़ने की करेंगे मांग
** चिरमिरी में मुख्यमंत्री डीएवी स्कूल खोलने व डीएवी स्कूल सकरिया तक सिटी बस चलाने की भी करेंगे मांग
कोरिया – चिरमिरी / छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के आगामी 18 मई को होने वाले चिरमिरी प्रवास के दौरान चिरमिरी के महापौर के डोमरु रेड्डी उनसे पूर्व में प्रस्तावित रोपवे परियोजना को अमली जामा पहनाने तथा रोपवे को जिले के अन्य पर्यटन व दर्शनीय स्थलों से जोड़ने की मांग करेंगे।
उपरोक्त संदर्भ में पत्रकारो से चर्चा करते हुए महापौर के डोमरु रेड्डी ने बताया कि चिरमिरी पहाड़ी क्षेत्रों से घिरा एक खूबसूरत शहर है जो प्राकृतिक छटाओं से परिपूर्ण है । पूर्व में चिरमिरी में रोपवे बनाने का प्रस्ताव चिरमिरी नगर पालिक निगम द्वारा पारित करके राज्य सरकार को भेजा जा चूका है । अब इसके मूर्त रूप देने का समय आ चुका है जिसकी मांग वे मुख्यमंत्री डॉ रमन सी सिंह से उनके चिरमिरी प्रवास के दौरान करेंगे।
श्री रेड्डी ने आगे चर्चा करते हुए कहा कि चिरमिरी से कुछ ही किलोमीटर के भीतर कई प्रसिद्ध पर्यटन और दर्शनीय स्थल है जिसमे मुख्य रूप से कोरिया पैलेस, अमृतधारा जलप्रपात, गढ़ पहाड़ (दुग्गी), चांगदेवी मंदिर, गौर घाट, केतकी मंदिर, महामाया मंदिर, जगन्नाथ मंदिर के साथ ही नदी, नाले, झील, पहाड़ आदि है । यदि चिरमिरी को केंद्र बनाकर इन सभी दर्शनीय स्थलों को रोपवे से जोड़ दिया जाता है तो निश्चित रूप से पर्यटक यहां आकृष्ट होंगे और चिरमिरी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने में मदद मिलेगी । वे मुख्यमंत्री से इन सभी पर्यटन क्षेत्रो को रोपवे से जोड़ने की भी मांग करेंगे।
श्री रेड्डी ने आगे कहा कि चिरमिरी नगर पालिक निगम एक पिछड़ा लेकिन विकासशील निगम है जहां कोयला खदानों में काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारी निवास करते है । यहां देश के लगभग हर प्रदेश के लोग निवास करते है जिसके कारण इसको मिनी इंडिया कहा जाता है । यदि इसे पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाता है तो बड़ी आसानी से यहां के लोग उसमे रम जायेंगे बल्कि लोगो के रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे जो शहर के स्थायित्व की दिशा में भी एक बड़ा कदम होगा।
महापौर के डोमरु रेड्डी ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए आगे कहा कि चिरमिरी नगर पालिक निगम के प्रस्ताव पर जून 2015 में ही मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कैम्पा फंड से चिरमिरी के पोंडी में हर्बल गार्डन एवं वन रेस्ट्रोरेंट के लिए 50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत किया था लेकिन अधि्कारियो की लापरवाही के कारण अब तक हर्बल गार्डन का कार्य प्रारंभ नही हो पाया है । चिरिमिरी प्रवास के दौरान वे डॉ रमन सिंह से स्वीकृत हर्बल गार्डन का काम जल्द प्रारम्भ कराने तथा लेट लतीफी के लिए दोषी अधि्कारियो को दण्डित करने की भी मांग करेंगे । इसके साथ ही वे चिरमिरी से बचरपोड़ी तक संचालित सिटी बस को स्कुल टाइम में मुख्यमंत्री डीएवी स्कुल तक संचालित करने की मांग भी करेंगे।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए महापौर के डोमरु रेड्डी ने बताया कि सिटी बस सरकार द्वारा आम लोगो की सुविधा के लिए चलाई गई है । बचरपोड़ी से मुख्यमंत्री डीएवी स्कुल मात्र डेढ़ किलोमीटर दूर है । यदि स्कुल टाइम में सिटी बस को चिरमिरी से मुख्यमंत्री डीएवी स्कुल सकरिया तक चलाई जाये तो चिरमिरी के साथ ही दुबछोला, अखराडांड, मझौली, ठगगांव, बरामपुर, खड़गंवा, आंधीवर, चनावारीडांड, पोंडी, कोडांगी, शिवपुर, बरदर, रतनपुर, तामडांड, जिल्दा और बचरापोंडी आदि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा । इसके साथ ही वे डॉ रमन सिंह से चिरमिरी में भी एक मुख्यमंत्री डीएवी स्कुल खोलने की मांग करेंगे । श्री रेड्डी ने इस मांग पर चर्चा करते हुए कहा कि चिरमिरी में शिक्षा सुविधाओं का काफी आभाव है । चिरिमिरी में स्थित डीएवी और सेन्ट्रल स्कुल कालरी कर्मियों के लिए अनुबंधित होने के कारण इसका लाभ पुरे क्षेत्र की जनता को नही मिल पा रहा है । यदि चिरमिरी में मुख्यमंत्री डीएवी स्कुल की स्थापना होती है तो इसका लाभ पुरे क्षेत्र की जनता को मिलेगा ।
