Advertisement Carousel

नपा. शिवपुर चरचा बेंच घोटाला उजागर, चहेते ठेकेदार को दिया काम, मनमाने मूल्य से की गई खरीदी

कोरिया / नगर पालिका प्रशासन शिवपुर चरचा को नए – नए कारनामे करने की महारत हासिल है। इस बार हम आपको नए कारनामे से अवगत कराते है। देखिए क्या है यह मामला …………

महज चंद रुपयों के लालच में देश के संविधान निर्माता युगपुरुष बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को भी नहीं बख्शा। ताजा मामला नगर पालिका शिवपुर चरचा द्वारा अंबेडकर पार्क में बेंच लगाने के नाम पर फर्जी खरीदी का है। जहाँ बेंच खरीदी कर 1 लाख 89,000 रुपयों का भुगतान चहेते ठेकेदार को कर दिया गया।

विदित हो कि नगर पालिका शिवपुर चरचा के वार्ड नंबर 1 को अंबेडकर वार्ड का नाम दिया गया है। इस वार्ड में एक भी पार्क नहीं है, चरचा पुलिस थाने के बगल में स्थित तिराहे में 1 वर्ष पूर्व डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाई गई थी और सकरी जगह होने की वजह से थोड़ी सी जगह में घेरा बना दिया गया। इस घेरे में एक भी पेड़ पालिका शिवपुर चरचा द्वारा नहीं लगाए गए हैं और बिना पेड़-पौधे वाली जगह को पालिका द्वारा अंबेडकर पार्क का नाम देकर पार्क में लगाने हेतु 13500 प्रति मिनट की दर से 3 सीटर स्टील बैंच खरीदी के मद में कुल 189000 रुपए की खरीदी कर ली गई। पालिका प्रशासन द्वारा आम जनता को दिखाने के लिए अंबेडकर की मूर्ति के बगल में लोहे के खोखले स्क्वायर पाइप से बनी गुणवत्ताविहीन 4 छोटी-छोटी बेंचे लगा दी गई। प्रत्येक बेंच का अधिकतम वजन 50 किलो से अधिक नहीं है, जिनका बाजार मूल्य 3000 है। इस प्रकार मात्र 12000 की लागत के घटिया बेंच लगाकर लाखों रुपए का भुगतान कर लिया गया। पालिका द्वारा अंबेडकर पार्क में बेंच लगाने के मध्य में वाउचर क्रमांक 128 दिनांक 10-11-2017 को 13500 प्रति बेंच की दर से 14 मग 3 सीटर का भुगतान वार्ड क्रमांक 1 स्थित विश्वकर्मा बिल्डिंग वर्क को किया गया।

और अब सूचना के अधिकार के तहत पालिका द्वारा खरीदे गए 14 नग 3 सीटर स्टील बेंच के बारे में पूछने पर पालिका प्रशासन कोई जानकारी नहीं दे रहा है।

error: Content is protected !!