Advertisement Carousel

प्रेम प्रसंग के मामले में युवक की गला घोटकर की हत्या

बीकानेर छतरगढ़ से पवन कश्यप की रिपोर्ट…

उपखंड मुख्यालय छतरगढ़ से करीब 45 किलोमीटर दूर राजासर ग्राम पंचायत में रविवार की रात को प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक की गला घोटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसका शव एक सूखे कुएं में डाल दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों द्वारा दर्ज करवाई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए राउंडअप किया है दूसरा नामजद व्यक्ति अभी फरार है।

छतरगढ़ थाना प्रभारी विकास बिश्नोई ने बताया कि राजासर भाटियान निवासी मुस्ताक खान ने रविवार शाम को थाने में आकर अपने छोटे भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और उसमें बताया कि उसका भाई लाल खां पुत्र समुरे खां 25 वर्ष रविवार शाम से लापता है। दर्ज रिपोर्ट में मुस्ताक खान ने नजदीक केला ग्राम पंचायत गांव के चंदू राम मेघवाल वह लियाकत अली को नामजद करते हुए आरोप लगाया कि इन्होंने मेरे भाई को लापता किया है मुस्ताक खान ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर ग्राम में उसकी तलाश करवाई तो लोगों ने बताया कि यह तीनों गांव की सूखे तालाब के पास शाम को बैठे हुए शराब पी रहे थे। मृतक लाल खान के परिजनों ने रविवार देर रात को करीब 10:00 बजे पुलिस को मोबाइल के जरिए सूचना दी की लाल खां की लाश एक कुएं में पड़ी है। पुलिस ने तुरंत राजासर भाटियान पहुंचकर तहकीकात की जहां पुलिस ने तालाब के किनारे स्थित तीन सूखे कुएं में से एक कुएं में लाल खान की लाश को बरामद कर लिया।


पुलिस ने सोमवार सुबह लाश को निकलवाकर डॉक्टरों की एक टीम से पोस्टमार्टम करवाया और सब उसके परिजनों को सौंप दिया डॉक्टरों की टीम ने प्रथम दृष्टया लाल खान की गला दबाकर हत्या करना बताया। इधर चंदू कहां से हुई पूछताछ के दौरान यह मामला किसी लड़की को लेकर प्रेम प्रसंग का सामने आया है। पुलिस ने बताया कि लाल खां और लियाकत अली दोनों एक ही बस में ड्राइवर कंडक्टर का काम करते हैं और चंदू राम मेघवाल उनका दोस्त है। थाना प्रभारी विकास बिश्नोई ने बताया कि हत्या करने का आरोपी लियाकत अली अभी फरार है जिसे पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। हत्या की इस वारदात के बाद राजासर भाटियान गांव में सन्नाटा और गांव के लोगों में सनसनी फैली हुई है।

error: Content is protected !!