रायपुर / आज सुबह से सोशल मीडिया पर छग के पूर्व व प्रथम मुख्यमंत्री एवं छग जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी को लेकर उनके निधन की अफवाह फैला दी गई, वहीं कुछेक शरारती तत्वों द्वारा उनकी फोटो पर निधन संदेश लिखकर वायरल कर दिया जो कि बेहद निंदनीय और शर्मनाक है। दुर्ग जिले में एक व्हाट्सएप्प ग्रुप पर एक व्यक्ति द्वारा अजीत जोगी के निधन की ख़बर पोस्ट कर उनको श्रद्धांजलि देने के बाद जोगी समर्थक भड़क गए और पोस्ट करने वाले व्यक्ति को चेतावनी दे गई।
हालांकि सच जानने के बाद कई यूज़र्स ने बकायदा क्षमायाचना भी की है। अरविंद नामक व्यक्ति ने लिखा कि हम सभी जोगी जी के समर्थक है किंतु निधन के पोस्ट ने अचंभित कर दिया, बिना पुष्टि किए हम लोगों ने भी श्रद्धांजली व्यक्त कर दी, जिसका हम सभी को खेद है। जोगी जी सबके जननेता है, प्रदेशवासियों को उनसे बहुत उम्मीदें है और अभी प्रदेश को उनकी जरूरत है। हम सभी यही कामना करतें हैं कि श्री जोगी जी जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। दुर्ग जिले के युवा जनता कांग्रेस (जे) जिलाध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय ने पोस्ट् पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे विरोधियों की साज़िश करार दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया यूज़र्स को भी ऐसी बेसिरपैर की अफवाह फैलाने वालों का बहिष्कार करने की सलाह दी है।
अमित जोगी व प्रदेश संगठन मंत्री छजकां ने पुष्टि की है कि जोगी जी की स्थिति में सुधार हो रहा है और उन्होंने भड़कते हुए पूछा कि ये कौन लोग हैं जो इस तरह की बकवास फैला रहा है। जोगी जी ठीक है और तेजी से स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। आज वेंटिलेटर और मशीनें भी हटा दी गई है। बहुत जल्द ही जोगी जी सागौन बंगले में मिलेंगें।
विधायक अमित जोगी ने कहा कि “मैं जोगी जी के तेज़ी से सुधरते स्वास्थ के लिए डॉक्टरों की दवाइयों के साथ-साथ उनके लाखों-लाखों शुभचिंतकों के दिल से निकली दुआओं को ज़िम्मेदार मानता हूँ।” विधायक अमित जोगी ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अजीत जोगी की सेहत के बारे में कल रात सोशल मीडिया के माध्यम से ग़लत अफ़वाह फैलाने वालों के प्रति अपनी कड़ी आपत्ति व्यक्त करी है। उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि इन अफ़वाहों के पीछे उन्ही लोगों का हाथ है, जो सी॰डी॰ बनाने का गोरखधन्धा चलाकर, अपने निजी स्वार्थों के लिए, प्रदेश की राजनीति को लगातार दूषित कर रहे हैं। उन्होंने माँग करी है कि ऐसे लोगों का पर्दाफ़ाश करके उनके विरुद्ध सख़्त से सख़्त क़ानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।
