दंतेवाड़ा / छत्तीसगढ़ में कुआकोण्डा पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्त में आए इन नक्सलियों पर हत्या, आगजनी जैसे बड़े मामले दर्ज रहे हैं।
आपको बता दे की पुलिस को मुखबिर से कनकीपारा में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने घेराबंदी की और तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
ये सभी नक्सली जनमिलिशिया सदस्य हैं और इनके नाम पोज्जा सोढ़ी, बामन मुचाकी और हिरमा सोढ़ी हैं। गिरफ्त में आए इन नक्सलियों पर ग्रामीण की हत्या, सड़क निर्माण में लगे वाहनों और मशीनों में आगजनी करने के साथ-साथ पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने जैसे बड़े मामले दर्ज हैं।
