Advertisement Carousel

9.5 लाख की लागत से बनी वाटर एटीएम बना एक ताबुत…

बलरामपुर-राजपुर से रंजीत सोनी / एक रुपये लीटर में लोगो को स्वच्छ पानी पिलाने हेतु 9.5 लाख की लागत से लगने वाला वाटर एटीएम को नगर पंचायत की उदासीनता ने कबाड़ बना कर रख दिया। इसका ढाँचा तैयार हुये एक साल होने को है लेकिन अब तक राजपुर बस स्टैंड मे लगने वाला एटीएम लोगो के उपयोग करने के काबिल नही बन सका आज भी लोगो को इस सुविधा का बड़ी बेसब्री से इंतजार है पर कुम्भकर्णी नींद में सोया नगर पंचायत को इससे कोई लेना-देना नही। ऐसी शीथिल व्यवस्था से नगर पंचायत राजपुर के प्रति नगरवासियों में काफी रोष है वही अधिकारियों की लापरवाही से नगर पंचायत की असफल योजनाओं की फेहरिस्त में अब वाटर एटीएम जैसी अभिनव योजना का नाम भी जुड़ गया।

             
 विदित हो कि लोगो को एक रुपये लीटर में पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने नगर पंचायत 9.5 लाख रुपये की लागत से बस स्टैंड में वाटर एटीएम लगा रही है जो लगभग बन कर तैयार खड़ी है किंतु ईसमे बोर के जगह पानी टेंकर से डाली जाती है अब साल भर होने को है उस एटीएम से एक रुपये लीटर में लोगो को वाटर सुलभ नही हो सका।नगर पंचायत की उदासीनता ने इस एटीएम का बेड़ा गर्क कर दिया अब ये वाटर एटीएम कबाड़ के रूप में तब्दील होने लगा है। अगर इसके प्रति नगर पंचायत इसी तरह उदासीन बना रहा तो आने वाले समय मे इसकी हालत एक बुत के रूप मे हो जायेगी और नगर पंचायत की असफलता की फेहरिस्त में इसका नाम भी जुड़ जायेगा।

अगर बस स्टेंड राजपुर में वाटर एटीएम सुचारू रूप से सुरु भी हो जाता है तब भी पेने के पानी की समस्या बरकरार रहेगी क्यों कि बस स्टेंड में मात्र एक हैंडपंप था जिसे नगर पंचायत ने वाटर एटीएम से जोड़ दिया है और हम सभी को मालुम है कि हमारा क्षेत्र ग्रामीण अंचल मे आता है जहां के लोगों को वाटर एटीएम से पानी पेने के तरीकों से अनभिग्य हैं ऊन्हे सिर्फ हेंडपंप से पानी पिने मे सहज महसूस होता है, ईसी लिए बस स्टेंड मे एक हेंडपंप भी होना अनिवार्य है।

इस संबंध में सी एम ओ बसंत बुनकर ने बताया कि वाटर एटीएम लगाने वाली कंपनी को बार बार नोटिस दिया जा रहा है कि वाटर एटीएम को शुरू करे लेकिन वो ध्यान नही दे रहे है। अब उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

error: Content is protected !!