** राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम से मिलकर कार्यकर्ताओं में भरी उत्साह, कार्यकर्ताओं ने कहा भाजपा के शिर्ष नेतृत्व को तोहफे में दूंगा रामानुजगंज विधानसभा सीट
वसीम बारी / रामानुजगंज / राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने भाजपा मंडल रामानुजगंज में बूथ स्तरीय समीक्षा बैठक लेकर आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्यकर्ताओं में एक अलग उत्साह भरी एवं पिछले बार हुए चूक से सबक लेते हुए कार्यकर्ताओं ने आश्वासन दिलाया कि इस बार रामानुजगंज विधानसभा सीट जीतकर भाजपा के शिर्ष नेतृत्व को तोहफा दिया जाएगा।
दरअसल राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने भाजपा कार्यालय रामानुजगंज में कार्यकर्ताओं की बूथ स्तरीय समीक्षा बैठक ले रहे थे एवं आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे, इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछली बार हुई चूक से पूरा विधानसभा त्रस्त है, रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में पिछले चार सालों से विकास बिल्कुल हुआ ही नहीं है, पिछली बार जो भूल हुई है उसे सुधारते हुए इस बार यह सीट भाजपा की झोली में डालकर शिर्ष नेतृत्व को उपहार देने की बात कही गई है।
भारत भूमि में जन्म लेने वाले लोग दिल के बहुत मासूम है, और उनकी मासूमियत का गलत फायदा उठा रहा है रामानुजगंज से कांग्रेस का वर्तमान विधायक..रामविचार
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कांग्रेस के वर्तमान विधायक वृहस्पति सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि रामानुजगंज विधानसभा के लोग दिल के बहुत ही मासूम हैं, कांग्रेस का वर्तमान विधायक जब पिछली बार चुनाव मैदान में आया तो लोगों को सर्वप्रथम ये कहकर बरगलाया गया कि हम 5 वी पास लोगों को भी नौकरी दिलाऊंगा, प्रत्येक कार्ड धारी को 50 किलो चावल फ्री में उपलब्ध कराऊंगा फिर भी रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के लोग इनके बहकावे में नहीं आए लेकिन जब ये क्षेत्र में जा जाकर ये अलाप शुरू किए की मेरा सब कुछ बिक गया है, अपनी सारी संपत्ति बेचकर चुनाव मैदान में आया हूँ, सिर्फ एक बार मुझे मौका दे दीजिए, यदि मैं हार गया तो मेरा सब कुछ चला जायेगा, विधायक जी की इसी अलाप से भोले भाले जनता ने तरस खाकर उन्हें बहुमत दिया, क्योंकि इस क्षेत्र के जनता का दिल बहुत बड़ा है और दिल के बड़े मासूम हैं, निश्चित तौर पर इस बार विधायक बृहस्पति सिंह का पता साफ होगा, और एक बार फिर भाजपा का कमल खिलेगा।
भारतीय जनता पार्टी का सिम्बल ही रहेगा उम्मीदवार, व्यक्ति विशेष पर चुनाव लड़ना भाजपा की रीत नहीं…
आगे रामविचार नेताम ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव मैदान में उम्मीदवार चाहे कोई भी हो मगर आप लोगों को काम सिर्फ पार्टी के सिम्बल पर करना है भाजपा का सिम्बल ही सबसे बड़ा उम्मीदवार है।
इन दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष सुभाष केशरी, जिला महामंत्री अनूप तिवारी एवं ओमप्रकाश सोनी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चंदा सिंह, व्यापार प्रकोष्ट के जिला संयोजक अरुण केशरी, मण्डल अध्यक्ष ललन यादव, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता जेपी गुप्ता, मण्डल महामंत्री उदय रवि, मेहीलाल आयाम, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष दिवाकर द्विवेदी, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष रामप्रताप गुप्ता, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह खैरवार, जॉन क्रूस, मण्डल उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, रमेश यादव, नरेश यादव मीडिया प्रभारी अशरफी यादव, रंजीत वैद्य, इरफान अंसारी सहित रामानुजगंज मण्डल के समस्त जोन प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रभारी एवं बूथ स्तर के बूथ प्रभारी उपस्थित रहे।


