कोरबा / कांग्रेस के संकल्प शिविर में शिरकत करने कोरबा प्रवास पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ चरणदास महंत ने मीडिया के सामने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को अनपढ़ बताते हुए वर्तमान राजनीति में छिछोरापन शामिल होने की बड़ी बात कही है।
डॉ चरणदास महंत ने कहा कि कल तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सड़क में स्कूटर से घूमते नजर आते थे आज बड़ी -बड़ी बातें करते हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी वाहवाही लूटने के लिए नेहरू परिवार और राहुल गांधी की पीढ़ी से सवाल पूछते हैं इनको वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं क्योंकि यह लोग पढ़े-लिखे नहीं हैं और ना ही इनको इतिहास की जानकारी नहीं है।
