कोरिया / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ब्लॉक चिरमिरिं ने श्रमिक हित में उनकी 8 सूत्रीय जायज मांगो के समर्थन में एस ई सी एल चिरमिरि क्षेत्र के कोयला परिवहन डाटा संकलित करने वाली ठेका कंपनी “इंटेली प्लानर सॉफ्टवेयर सिस्टम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड” तथा SECL चिरमिरि के विरुद्ध मुख्य महाप्रबंधक चिरमिरि के कार्यालय का घेराव व सांकेतिक धरना दे कर इस SECL के अध्यक्ष सह प्रबंधक निर्देशक के नाम मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के 3 रे स्थापना दिवस पर हल की विधिवत पूजा उपरांत, अंजली हिल माइंस में शहीद हुवे श्रमवीरो को उनके स्मारक स्थल पर जा कर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धाजंलि अर्पित किए। उसके बाद सांकेतिक धरना कार्यकर्ताओं ने दिया तथा मंच के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम, संगठन जिला चिरमिरि के अध्यक्ष शाहिद महमूद, बैकुंठपुर विधानसभा प्रत्याशी बिहारीलाल राजवाड़े, ब्लॉक अध्यक्ष शिव महाराणा, युवा ब्लॉक अध्यक्ष उदय सिंह, प्रसाद नाहक ने मुख्य वक्ता के रूप में एस ई सी एल प्रबंधन और इंटेली प्लानर सॉफ्टवेयर कंपनी के खिलाफ बोलते हुवे इंसाफ न मिलने पर आमरण अनसन पर बैठने की बात भी कही।

ज्ञात हो कि इसी ठेका कंपनी के रहते 107 ट्रक कोयला चोरी की बात प्रकाश में आई है, जिस पर पार्टी कार्यकर्ता और उक्त ठेका कंपनी में कार्य रत कर्मचारियों द्वारा कानूनी कार्यवाही की बात की गई है गौरतलब है कि उक्त ठेका कंपनी द्वारा कंपनी में नियोजित स्थानीय युवाओं का शोषण किया जा रहा है तथा न्यूनतम मजदूरी से कम भुगतान कर रही है। उनसे 8 घंटे की जगह 12 घंटे कार्य करवाया जा रहा है, 30 दिवस कार्य करवाकर 26 दिनों का हाजरी बनाया जा रहा है, सालाना बोनस से भी उन्हें वंचित रखा गया,पी एफ की जानकारी नही दी जा रही है, कर्मचारियों से 2000-2000 एरिया इंचार्ज द्वारा अवैध वसूली की जा रही है, उक्त संबंध में कार्यालय घेराव के बाद ज्ञापन सौंपा गया तथा प्रबंधन द्वारा आश्वस्त किया गया कि मजदूरों के साथ अन्याय नही होगा तथा पाई – पाई का हिसाब ठेका कंपनी करेगी।
सांकेतिक धरना में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम , शाहिद महमूद , बिहारी लाल राजवाड़े, अमित पांडेय , शिव महाराणा, इंद्रजीत सिंह छाबड़ा – लाटू , नीलांचल रावल, सानू जोन्सी, उदय सिंह, अफ़ज़ल अंसारी, तेज नारायण सिंह, अधिवक्ता समुद्र राज , मुमताज कुरैशी, जॉली रॉय, रीना डे, सोनू महंत, अविनाश छाड़िमडी, शहाबुद्दीन अंसारी, अब्दुल रशीद, प्रसाद नाहक, अभिषेक सिंह, दिलशाद खान, चेतन राज, विक्रम अमित, लवकुश,सुमन डे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
