** गोंडवाना ने इस बार भी किया परेशान
कोरिया / जिला पंचायत उपचुनाव के हाई प्रोफाइल सीट का यह परिणाम शायद की किसी ने सोचा होगा। इस चुनाव में कांग्रेस समर्पित उम्मीदवार रामकृष्ण साहू ने भारतीय जनता पार्टी के समर्पित उम्मीदवार रेवा यादव को 1551 मतों से पराजित कर दिया है। इस उपचुनाव में कांग्रेस ने यह सीट भारतीय जनता पार्टी से मुह से निवाले की तरह छीन लिया है।
आपको बता दे कि यह सीट इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में थी। यहां से भाजपा की तेज तर्रार आदिवासी नेत्री स्वर्गीय हेमलता सिंह पैकरा ने जीती थी। जनवरी 2018 में उनके आकस्मिक निधन के बाद 24 जून को यहां उपचुनाव हुआ।
आंकड़े बताते है कि कांग्रेस के रामकृष्ण साहू को 8760 और भाजपा के रेवा यादव को 7207 मत प्राप्त हुए। वही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अजीत बड़ा को लगभग 4041 मत व हिंदू सेना के शिव कुमार यादव को 544 मत प्राप्त हुए है। इस प्रकार कांग्रेस के रामकृष्ण साहू 1551 मतों से जीत कर जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं। गौरतलब हो कि यह परिणाम अभी बूथ एजेंटों के आंकड़ों के आधार पर निकाला गया है और इसकी अधिकारीक घोषणा 27 जून को की जाएगी।
फिलहाल कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है और जश्न का वो दौर भी जारी हो चुका है। जगह – जगह कांग्रेसी एकत्रित हो कर जमकर आतिशबाजी की और मिठाईयां बाटी।
