Advertisement Carousel

बस भाड़ा में वृद्धि नहीं, डीजल-पेट्रोल के टैक्स कम करना था – कांग्रेस 

रायपुर / राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल की दरो में हुई बेतहाशा वृद्धि के बाद बस मालिको को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिये यात्री भाड़ा में वृद्धि किया। यात्री भाड़ा में की गई वृद्धि को मंहगाई की मार झेल रही जनता पर कूठाराधात करार देते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा डीजल-पेट्रोल की दरो में बढ़ोत्तरी से सभी वर्ग हलाकान परेशान है।

बस आपरेटर्स, ट्रक आनर्स, टैक्सी आनर्स, किसान, व्यापारी, गृहणी, छात्र, मजदूर सभी का बजट पहले से मंहगाई ने बिगाड़ रखा है। ऐसे समय में राज्य सरकार यात्री भाड़ा में बढ़ोत्तरी के बजाये डीजल-पेट्रोल में लगने वाले वैट और अन्य टैक्स में कटौती करती तो इसका लाभ सभी वर्गो को मिलता। पेट्रोल-डीजल के दाम को कम करने के बजाये बस भाड़ा में वृद्धि कर के रमन सिंह सरकार ने गरीबो और बस यात्रियों के साथ अन्याय किया है। 

error: Content is protected !!