Advertisement Carousel

संविलियन को यादगार बनाने शिक्षाकर्मियों ने किया वृक्षारोपण, प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में स्वस्थ पेड़ की भांति लहरायेगी

अंबिकापुर / अंबिकापुर में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिक्षाकर्मियों ने वृक्षारोपण कर संविलियन को यादगार बनाया।

इस दौरान हरेंद्र सिंह ने कहा कि ये दिन शिक्षाकर्मियों के लिए जश्न का भी है साथ ही यादगार भी। आज से ही शिक्षाकर्मी संघर्ष को मुकाम मिला और 1 जुलाई से शिक्षाकर्मी शिक्षक बनने जा रहें है। इस यादगार दिन को और यादगार बनाने के लिए सरगुजा जिले सहित प्रदेश भर के शिक्षाकर्मियों ने वृक्षारोपण कर अपने खुशियों को संजोने की कोशिश की है। छत्तीसग़ढ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि हमारी 23 वर्षों के संघर्ष की जीत है संविलियन। हम वृक्षारोपण कर इसे और यादगार बनाना चाह रहे हैं। मकसद यही है कि संविलियन के बाद जिस तरह से उनकी जिंदगी में हरियाली भरी है वैसी ही प्रदेश में भी खुशहाली और हरियाली बढ़ती जाए। आज सरगुजा जिले के सभी विकासखण्ड में उपलब्धता अनुसार शिक्षाकर्मी वृक्ष लगा रहें है।

अंबिकापुर में वृक्षारोपण के दौरान रंजय सिंह काजेश घोष, अरविन्द सिंह, संजय अम्बष्ट, नीतू सिंह, राकेश दुबे सहित अन्य शिक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

लुंड्रा में रणबीर सिंह चौहान के नेतृत्व में वँहा के शिक्षाकर्मियों ने वृक्षारोपण किया। उदय पुर में लखन राजवाड़े, बतौली में जवाहर खलखो, लखन पुर में राकेश पांडेय, अंबिकापुर में अमित सोनी, अजय मिश्रा व मैनपाट में रमेश यागिक के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया जा रहा है।

मनोज वर्मा ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले भर के शिक्षाकर्मी अपने स्कूल, घर व सार्वजनिक स्थानों पर फलदार व औषधियुक्त पौधों का रोपण करेंगे। जिसकी शुरुवात आज से हो गई है।

सीतापुर में रोपण के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो, जनपद उपाध्यक्ष शैलेश सिंह, विकासखण्ड शिक्षाधिकारी मिथलेश सेंगर, शुशील मिश्रा, रोहिताश शर्मा, अनिता तिवारी, नीलम सोनी, चमरू पैंकरा, रंजन सोनी, प्रदीप सोनी, मकलुब आलम, सन्तोष गुप्ता, इंद्रजीत कास्ते, कुशल कुजूर, मुकेश सिंह, गौतम गुप्ता उपस्थित रहे। इसी तरह बतौली में जवाहर खलखो, राजेश गुप्ता, लव गुप्ता सहित अन्य शिक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!