Advertisement Carousel

अंजनहिल शहीद स्मृति राज्य स्तरीय डे नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता पहुँच रहा फाईनल की ओर, शानदार प्रदर्शन से खिलाड़ी जीत रहे दर्शकों की भीड़

कोरिया / खेल परिषद चिरमिरी के तत्वाधान में आयोजित अंजनहिल शहीद स्मृति राज्य स्तरीय डे नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता के शानदार आगाज होने के बाद लगातर मैचों का शिलशिला जारी है। प्रत्येक टीम फाईनल में प्रवेश करने जी तोड़ मेहनत कर रहे है।

फिलहाल आपको बता दे कि कल का पहला मैच कंगारू 11 बनाम NCC गोदरीपारा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर गोदरीपारा की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में राकेश 51 रन एवं महेंद्र के 35 रनों की मदद से 114 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करती हुई कंगारू 11 मात्र 66 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। गोदरीपारा के राकेश को उनके शानदार प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार खेल परिषद चिरिमिरी के संयोजक संजय सिंह, शाहीद महमुद, उज्ज्वल चक्रवर्ती, फणीन्द्र हमाम, राजु द्वारा प्रदान किया गया।

वही दूसरा मैच बैड बॉयस बनाम N 11 हल्दीबाड़ी के बीच खेला गया टॉस जीतकर बैड बॉय की टीम ने N 11 को बल्लेबाजी करने हेतु आमंत्रित किया, राकेश 20 रन, संतोष 18 रन एवं प्रदीप के 15 रनों की पारीयो की बदौलत N 11 ने 67 रनों का स्कोर खड़ा किया बैड बॉयस की तरफ से विशाल 4 अमित ने 1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैड बॉयस की टीम शशि 30 रन, विकास 10 रन, बंटी 8 रन एवं प्रशांत के 8 रनों के योगदान से विजयी रही, बैड बॉयस के विकाश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार से नवाजा गया।

साथ ही हल्दीबाड़ी बनाम बरतुंगा के बीच खेले गए तीसरे मैच में बरतुंगा की टीम विजयी रही टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए हल्दीबाड़ी की टीम 40 रनों पर ऑलआउट हो गई। बरतुंगा की ओर से विक्की 2, विजो 3, अजय 3, मोंटी ने 2 विकेट चटकाए। वही बल्लेबाजी में विक्की 19 रन बीजी 16 रनों के योगदान से विजयी लक्ष्य प्राप्त किया।

error: Content is protected !!