कोरिया / जगन्नाथ मंदिर के प्रांगण में आगामी रथ यात्रा हेतु आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमे आगामी 14 जुलाई 2018 को प्रभु जगन्नाथ जी का रथ यात्रा जगन्नाथ मंदिर से नगर भर्मण के लिए प्रस्थान करने के सम्बंध में चर्चा की गई।
कहा जाता है कि प्रभु जगन्नाथ इसी दिन अपने भक्तों के दुखदर्द बांटने व अपने भक्तों को दर्शन देने की मंशा से नगर भर्मण करने निकले थे, तब से भगवान जगन्नाथ जी का रथयात्रा निकाला जाता है और नगर भर्मण कराया जाता है। इसी तरह से चिरमिरी क्षेत्र के पोड़ी में स्थित ओडिसा के जगन्नाथपुरी के तर्ज पर बना भगवान जगन्नाथ जी के भब्य मंदिर से भी आगामी आगामी 14 जुलाई 2018 को प्रभु जगन्नाथ जी का रथ यात्रा जगन्नाथ मंदिर परिसर से नगर भर्मण के लिए भगवान जगन्नाथ जी का रथ शुभ मुहूर्त दोपहर 12.45 बजे समय पर जगन्नाथ मंदिर से नगर भर्मण के लिए जाएगा।

इस रथयात्रा में चिरमिरी के अलावा पूरे कोरिया, सुरजपुर, सरगुजा जिले तक के श्रद्धालु आते हैं, इस रथयात्रा के लिए स्थानीय लोग तरह-तरह की तैयारी किए होते हैं, जगह-जगह पर पानी, शर्बत, भोग प्रसाद का स्टाल लगाए होते है।
यह रथयात्रा प्रतिवर्ष इसी तिथि में निकाला जाता है, जिसमे चिरमिरी के भक्तों के साथ-साथ अन्य जगहों से भी भगवान जगन्नाथ जी के रथयात्रा में शामिल होने पहूंचते है, इस यात्रा के दौरान जगह-जगह में श्रद्धालुओं के द्वारा भोग प्रसाद, शर्बत, पानी का भी प्रबंधन किया जाता है, जंहा रथयात्रा में शामिल हुए भक्तो को प्रशाद वितरण किया जाता है। भगवान जगन्नाथ जी का रथ मंदिर परिसर से निकल कर नगर भर्मण करते हुए पोड़ी कॉलरी के शिव मन्दिर होते हुए वापस मन्दिर परिषर में आते है।
श्री श्री जगन्नाथ सेवा संघ के अध्यक्ष बाबूराम ने सभी भक्त जनों से आग्रह किया है कि आप सभी लोग 12 बजे तक मंदिर प्रांगण में उपस्थित हो कर प्रभु जी के रथ यात्रा का दर्शन कर सारे दुःखों और कष्टों से मुक्ति पाने और रथयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
