वसीम बारी, रामानुजगंज / प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा 16 जुलाई 2018 को नगर रामानुजगंज में स्थित 12वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामानुजगंज में परीक्षणरथ नव आरक्षकों को दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा भी शामिल होंगे।
सेनानी डी.आर.अचला ने बताया कि पुलिस हाउसिंग बोर्ड छत्तीसगढ़ द्वारा निर्मित अराजपत्रित अधिकारी/कर्मचारी आवास, प्रशासनिक भवन राजपत्रित अधिकारी मेस, एवम अन्य भवन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यातिथि जी का आगमन प्रातः 09 बजे होगा ततपश्चात परेड की शालमि, परेड का निरक्षण, शपथ ग्रहण सहित अन्य कार्यक्रम शामिल हैं।