कोण्डागांव / कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार अनुसूचित जाति जनजाति राहत योजना के अन्तर्गत जिला सेलम तमिलनाडु से छुड़ाये गये 7 नाबालिग मजदूरो की दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम द्वारा राहत योजना के तहत राशि प्रदान की गई हैं।
इनमे कु0 मुन्नी नरेटी, रमशीला मण्डावी, बिसाय गावड़े, राधिका नरेटी को दो-दो हजार तथा अजमन नाग, विनोद कोर्राम, श्यामलाल को एक-एक हजार की राशि दी गई।
ज्ञात हो कि उपरोक्त मजदूरी हेतु गये सभी नाबालिग लड़के लड़कियो को जिला बाल संरक्षण ईकाई की टीम द्वारा तमिलनाडु के सेलम जिले से छुड़ाया गया था और सभी नाबालिग जिले के बिंझे, हंगवा, कलेपाल, झाकरी, भोंगापाल ग्राम पंचायत से संबंधित थें।
जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम के निर्देंशानुसार सभी लड़के लड़कियो की कांउसलिग कर उनके परिजनो के सपूर्द किया गया था। इस दौरान कलेक्टर ने उन्हे गांव मे ही रहकर प्रशिक्षण एंव रोजगार परक कार्य करने की समझाईश देते हुए सहायता राशि देने की बात कही थी। इसक चलते उक्त लड़के लड़कियो को सहायता राशि दी गई।