Saturday, April 19, 2025
बड़ी खबर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 163 करोड़ रुपए की...

आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 163 करोड़ रुपए की नकदी और 100 किलो सोना जब्त , देश में अब तक की सबसे बडी जब्ती

-

तमिलना़डु / आयकर विभाग ने तमिलनाडु में राजमार्ग निर्माण के कार्य में लगी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के 22 दफ्तरों पर छापा मारकर 163 करोड़ रुपए नकद और 100 किलोग्राम सोना जब्त किया है। देश में आयकर विभाग की ओर से छापों में अब तक की गई ये सबसे बड़ी जब्ती बताया जा रहा है।

यह छापेमारी एसपीके ग्रुप के दफ्तरों पर की गई, एसपीके ग्रुप राज्य सरकार के साथ अनुबंध पर सड़कों और राजमार्गों के निर्माण में लगी एक फर्म है। वर्तमान में एसपीके कंपनी मदुरई से तिरुमंगलम के बीच फोर लेन सड़क बना रही है। आयकर विभाग ने सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे ‘ऑपरेशन पार्किंग मनी’ नाम से यह ऑपरेशन शुरू किया जिसके तहत कंपनी के चेन्नई, अरुप्पुकोट्टाई, वेल्लोर और कोटपाडी में 22 परिसरों में यह छापेमारी की गई।

इनमें से 17 चेन्नई के हैं, नकदी और सोने के अलावा कई दस्तावेज और कंप्यूटर हार्डवेयर भी जब्त किए गए हैं । ज़ब्त किया गया कैश और सोने का आंकड़ा और ऊपर जा सकता है। आयकर विभाग को फर्म और उसके सहयोगियों द्वारा संदिग्ध कर चोरी के सबूत मिलने के बाद छापे की कार्रवाई की गई थी।

Latest news

रायपुर पुलिस की कार्रवाई: लग्जरी वाहनों में ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले 3 सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर: रायपुर पुलिस ने आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान लग्जरी वाहनों में सट्टा...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!