कोरिया / पूर्व वित्तमंत्री डॉ.रामचन्द्र सिंहदेव के स्वास्थ्य को लेकर बुधवार दोपहर बाद से मिल रही खबर पर अभी तक विराम नही लग पाया है। जैसे ही लोगो को सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से उनके निधन की जानकारी मिली लोग एक दूसरे से संपर्क करते हुए पूर्व वित्तमंत्री के बारे में जानकारी लेने में लगे रहे। किंतु जब देर शाम जानकारी मिली कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनके निधन की खबरे सही नही है तो फिर शुभचिंतकों ने राहत की सांस ली।
लगभग 89 वर्षीय पूर्व वित्तमंत्री डॉ.रामचंद्र सिंहदेव के बुधवार को ही तबियत ज्यादा खराब होने के बाद रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उन्हें बैक टू बैक दो बार दिल का दौरा पड़ा। उन्हें प्रोस्टेट कैंसर भी बताया जा रहा है, डॉक्टरों के अनुसार उनकी किडनी और लिवर ने भी काम करना बंद कर दिया है। पूर्व वित्तमंत्री का स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने की सूचना पर मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह भी बुधवार रात लगभग 9 बजे अस्पताल पहुँचे थे और आज फिर वे अस्पताल गए। फिलहाल तो बैकुंठपुर से भी शुभचिंतक बड़ी संख्या में रायपुर पहुँचे हुए हैं।

आखिर क्यों हो रही है कोरिया पैलेस में तैयारी-
अस्पताल प्रबंधन द्वारा अभी औपचारिक रूप से पूर्व वित्तमंत्री के निधन होने की पुष्टि नही की गई है। इन सब के वावजूद यहां कोरिया पैलेस में जो तैयारी चल रही है उससे यही कयास लगाए जा सकते हैं की श्री सिंगदेव के करीबियों में संकेत मिल गए हो। चूँकि आँखों देखी बात यह है कि कोरिया पैलेस परिसर में साफ सफाई, टेंट, लाइट आदि की व्यवस्था आज की गई है। नगरपालिका के कर्मचारी आज दिनभर परिसर में उनके शुभचिंतकों के मार्गदर्शन में सफाई कार्य मे व्यस्त रहे। परिसर के अंदर सड़को पर भी जेसीबी चलाकर काम कराया गया है। पैलेस परिसर में चल रही तैयारी के बीच बड़ी संख्या में लोग भी वहां पहुँच रहे हैं।
वही प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी तेज कर दी गई है। पीटीएस मैनपाट से बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मंगाए गए हैं जो कि स्थानीय मानस भवन में रुके हुए हैं। वहीं वीवीआईपी आने के संकेत के मद्देनजर कुछ स्थानों पर हेलीपेड बनाये जाने की जानकारी भी मिल रही है। सूत्रों की माने तो वन विभाग द्वारा पैलेस में चंदन की लकड़ी भी भेजी जा चुकी है। इन सब तैयारियों को देखते हुए कुछ अनहोनी के कयास ही लगाए जा रहे हैं।
हालांकि न्यूज़ पेज 13 अभी भी उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता है।
