Advertisement Carousel

पड़ोसी राज्य से शराब लाकर बिक्री मामले में पुलिस ने शराब सहित आरोपियों को पकड़ा

कोरिया मनेन्द्रगढ़ से राकेश मेघानी / पड़ोसी राज्य से शराब लाकर शराब की बिक्री मामले में पुलिस को सफलता मिली है।

बीते कुछ समय से दूसरे राज्य से शराब के आयात की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। थाना प्रभारी राकेश यादव ने अपनी पुलिस टीम के साथ सक्रियता से मुखबिर लगाकर कार्यवाही किया है। पुलिस को सूचना मिली पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से एक काले रंग की बजाज सिटी 100 बाइक में लाल रंग के बैग में अवैध शराब परिवहन कर बेचने के लिए ले जा रहे है सूचना मिलते ही पूरी टीम ने घेराबंदी कर नगर पंचायत लेदरी चौक में बाइक सवार से पूछ ताछ की जिसमे अपना नाम अजय ताम्रकार पिता स्व बनवारीलाल 35 वर्ष और दूसरे ने विकाश जेशवाल पिता राम प्रसाद जेशवाल 28 वर्ष निवासी ग्राम सिरमिना थाना पसान जिला कोरबा बताया जिनकी तलासी में पीछे बैठे व्यक्ति के पास एक लाल रंग के बैग में 99 पॉव 17.920 लीटरअंग्रेजी शराब मिली जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रु बताई जा रही है जिसे जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 34(२)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

error: Content is protected !!