Advertisement Carousel

BSNL व बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल, सौंपा ज्ञापन

कोरिया / कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर विनय जायसवाल व युव कोंग्रेस के जिला प्रवक्ता शिवांश जैन की अगुवाई में BSNL और बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही अनियमित बिजली कटौती को बन्द करने की मांग की।

इस दौरान कांग्रेस ने कहा है कि व्यवस्था सुधार नही होने पर आंदोलन किया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से बिजली की कटौती में काफी वृद्धि हुई है साथ ही साथ BSNL की सुविधा भी कई माह से खराब है जिससे कि बैंकों में लिंक फेल होना, लेन देन प्रभावित होना जैसी अन्य कई समस्याएं व्याप्त है।

इस अवसर पर कांग्रेस के युवा नेता दिनेश दुबे, गनी अनवर, अरुण विश्वकर्मा, योगेश साहू, सुधीर अग्रवाल, अयूब, दीपक साहू, शिवेंद्र पटेल, चंद्रभान वर्मा एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!