मुंबई / मुस्लिमों के घर से बाहर नमाज अदा करने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने बड़ा विवादित बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि मुस्लिमों को सड़क पर नहीं, घर पर ही नमाज अदा करनी चाहिए।
बता दे कि राज ठाकरे ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर कहा है कि …अजान के लिए मुस्लिमों को लाउडस्पीकर की क्या जरूरत है। उन्होंने इसे दिखावा बताते हुए कहा कि अगर आप नमाज अदा करना चाहते हैं तो इसे घर पर करिए। आप इसे सड़क पर क्यों अदा करते हैं।
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरु पुर्णिमा के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिसे अपने धर्म के लिए काम करना हो करे लेकिन किसी धर्म की चूक दूसरे धर्म के लोग दोहराने लगते हैं। राज ठाकरे ने बैन कल्चर पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ महीनों में नॉनवेज खाने पर रोक लगाना गलत है। धर्म का पालन परिवार के अंदर करना चाहिए। क्या कभी आपने सुना है कि मराठी लोगों ने मांग की है कि गटारी अमावस्या के दिन सब नॉनवेज खाएं?
उन्होंने लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल उठाते हुए कहा, तुम महाराष्ट्र के हो या देश के किसी और इलाके के, मैं मुसलमानों को कहता हूं तुम्हें लाउडस्पीकर क्यों चाहिए? सुबह की अज़ान के लिए लाउडस्पीकर क्यों चहिए? नमाज़ पढना है तो घरों में पढो रास्ते क्यों रोकते हो? राज ठाकरे ने कहा कि हर कोई अपनी अपनी बात का ख्याल रखे तो मुझे लगता है, राज्य में और देश में कहीं कोई संघर्ष की नौबत ही नहीं आएगी।
