Sunday, April 28, 2024
अंबिकापुर शिक्षकों ने पहला वेतन मिलने पर जिला अधिकारियों को...

शिक्षकों ने पहला वेतन मिलने पर जिला अधिकारियों को खिलाया मिठाई

-

अंबिकापुर / छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने पहला वेतन मिलने पर जिले के अधिकारियों को मिठाई खिला धन्यवाद ज्ञापित किया। शिक्षाकर्मियों की वर्षो के लड़ाई उपरांत आखिरकार सरकार ने संविलियन कर ही दिया। साथ ही जिला प्रशाशन ने भी राज्य सरकार के मंशानुरूप 1 अगस्त से पूर्व संविलियन प्रक्रिया पूर्ण कर जुलाई माह का वेतन भुगतान भी करा दिया। संविलियन उपरान्त पहला वेतन मिलने पर शिक्षको ने सरगुजा जिले के सभी अधिकारियों जिन्होंने संविलियन प्रक्रिया व वेतन भुगतान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी सभी को पुष्प गुच्छ देकर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया साथ ही मिठाई भी खिलाई।

छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ सरगुजा के पदाधिकारी प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह और जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा के नेतृत्व में सबसे पहले जिले के मुखिया श्रीमती किरण कौशल के आफिस पहुँच कर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया साथ ही मिठाई भी खिलाई। इस दौरान जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कलेक्टर मेडम से मांग की कि सरगुजा के मैनपाट और सीतापुर ई कोष आनलाइन वेतन भुगतान से नही जुड़े है इन्हें भी जल्द आनलाइन वेतन भुगतान से जोड़ा जाए। इसके पश्चात जिंला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी को भी पुष्प गुच्छ भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही मिठाई भी खिलाई। साथ ही विभिन्न लंबित मांगो के संदर्भ में ज्ञापन भी सौंपा। मनोज वर्मा ने मांग कि जिले के शिक्षाकर्मियों के लंबित समयमान, पुनरक्षित वेतनमान के आदेश जल्द ही जारी हों साथ ही लंबित एरियर्स के भुगतान के लिए भी पहल जल्द हो।मनोज वर्मा ने मांग की कि जितने भी शिक्षाकर्मियों के विभागीय जांच लंबित है उनको जल्द निराकृत किया जाए व जिला पंचायत द्वारा सीपीएस की राशि एन एस डी एल खातों में जल्द अंतरण किया जाए। इसके बाद शिक्षाकर्मियों का प्रतिनिधिमंडल जिंला शिक्षाधिकारी संजय गुप्ता , जिंला कोषालय के अनिल बारी व विनोद सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों का भी पुष्प गुच्छ भेंटकर आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि इतने कम समय संविलियन की प्रक्रिया पूर्ण कर जुलाई माह का वेतन का भुगतान करा पाना कोई सरल काम नही था। जिले के अधिकारी के कुशल नेतृत्व व कर्मचारियों के अथक मेहनत से सब सम्भव हुआ है इससे निश्चित ही सरगुजा में बेहतर कार्य हुआ है। हम सभी संविलियन प्रक्रिया में लगे जिला के सभी अधिकारी – कर्मचारी के आभारी हैं।

इस दौरान भरत सिंह, अमित सिंह, राजेश गुप्ता, अरविन्द सिंह, विनीता सिंह, नीतू सिंह, कुमुदिनी मिंज, कंचनलता श्रीवास्तव, रामबिहारी गुप्ता, रोहिताश शर्मा, काजेश घोष, मो नाजिम, अनिल तिग्गा, प्रदीप राय, करन सिंह जोगी, राकेश दुबे , रणबीर सिंह चौहान, जवाहर खलखो, अमित सोनी, संजय चौबे, संजय अम्बष्ट, नरेश पांडेय, सलीम खान राही, अरविन्द राठौर, विक्रम श्रीवास्तव,जीवन बेक, रविंद्र पैंकरा, धरम प्रजापति ,सुरित राजवाड़े, डुमेश वर्मा, देवेंद्र सिंह, अरुण शर्मा, लव गुप्ता, धनंजय सिंह, विवेक सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Latest news

किरण सिंहदेव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – हताश और निराश है कांग्रेसी

रायपुर : पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई...

आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं: अमित शाह

पोरबंदर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि यदि नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी...

एसईसीएल कर्मी की पत्नी की हत्या कर शव फेंका, संदेही भी घायल…

कोरबा। जिले के चैतमा चौकी क्षेत्र में एक एसईसीएल कर्मी की पत्नी की हत्या कर शव को...

विधायक ईश्वर साहू के बेटे के मर्डर केस में 12 प्रमुख आरोपितों के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज…

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में सांप्रदायिक दंगे के मामले की जांच सीबीआइ को...

एक बार फिर चोटिल हुईं बंगाल की सीएम, हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त फिसला पैर…

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दूसरे दिन ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री...

DSP शैलेंद्र सिंह करेंगे बिरनपुर हिंसा की जांच, CBI की टीम पहुंची रायपुर…

रायपुर। बिरनपुर मामले में CBI ने जांच शुरू कर दी है। 26 अप्रैल को इस मामले में CBI...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!