Advertisement Carousel

चरचा पालिका का नया कारनामा, खरीदी गई कुर्सियां गायब कर दी इस बार

कोरिया / नगर पालिका शिवपुर चरचा प्रशासन व पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद द्वारा मिलीभगत कर एक लाख रुपयों की लागत की कुर्सियां गायब करने का मामला सामने आया है।

प्राथमिक शाला के नाम पर खरीदी गई कुर्सियां विद्यालय तक नहीं पहुंची। कुर्सी क्रय करने के आठ माह बाद भी जानकारी होने के बावजूद पालिका प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं।

सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका शिवपुर चरचा के वार्ड क्रमांक 17 की पार्षद बागमती चिकन जूरी के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला सरडी में ₹100000 की लागत की कुर्सी देने की अनुशंसा दिनांक 1 नवंबर 2017 को की गई थी। पालिका के दस्तावेजों के अनुसार नगर पालिका शिवपुर चरचा द्वारा 1050 रुपए प्रति कुर्सी की दर से पंचानवे नग कुर्सियां खरीद कर वाउचर क्रमांक 553 दिनांक 13-11-2017 को फर्म गणेश सेल्स चरचा को 98757 रूपय का भुगतान किया गया। क्रय सामग्री को निकाय के भंडार पंजी 2017 18 के पेज क्रमांक 70 में दर्ज किया गया। कुर्सी क्रय करने के पश्चात पार्षद बागमती शिकंजी पीने पत्र क्रमांक 158 / ए के माध्यम से निकाय को पावती दी किंतु कुर्सी मिलने के पश्चात संबंधित विद्यालय प्राथमिक शाला सरडी को कुर्सियां नहीं दी बल्कि इसके विपरीत शासकीय प्राथमिक शाला सरडी के प्रधान पाठक तुला राम राजवाड़े के सील सहित हस्ताक्षर वाला पत्र जिसमें कुर्सी की प्राप्ति का उल्लेख है। प्रस्तुत कर दस्तावेजों की खानापूर्ति कर दी गई। इसके पश्चात नगर पालिका प्रशासन द्वारा पार्षद का सहयोग करते हुए जांच नहीं की सभी कुर्सियां संबंधित स्कूल तक पहुंची अथवा नहीं?

शासकीय प्राथमिक स्कूल के बच्चों के लिए एक लाख रुपयों की लागत की महंगी कुर्सियां खरीदने के 4 माह पश्चात् तक विद्यालय में कुर्सियां न पहुंचने पर विद्यालय के प्रधान पाठक तुला राम राजवाड़े ने जानकारी दी कि पार्षद द्वारा मुझसे सादे कागज में दस्तखत कराया गया था। वह कहा गया था कि नगर पालिका में कुर्सी के लिए मांग पत्र प्रस्तुत करना है। अतः आप दस्तखत कर के कागज दे दीजिए बाकी हम लिख लेंगे। इस पर मैंने उन्हें कागज दे दिया मुझे नहीं मालूम की कुर्सियां कहां है। प्रधान पाठक राजवाड़े ने सूचना के अधिकार के तहत लिखित जानकारी पत्र दिनांक 26 दो 2018 को देते हुए स्पष्ट किया कि नगर पालिका शिवपुर चरचा के अध्यक्ष पार्षद द्वारा किसी भी प्रकार की सामग्री नहीं दी गई है।

45 बच्चों का है स्कूल……… शासकीय प्राथमिक शाला सरडी में मात्र 45 बच्चे अध्ययनरत हैं व भवन में मात्र दो ही कमरे हैं। इतने कम बच्चों के होने के बावजूद 95 कुर्सियां देना बेहद हास्यापद है। इसके अतिरिक्त मासूम नौनिहालों का हक छीनकर उनके नाम पर पार्षद द्वारा लूट मचाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कुर्सियों के गायब होने की जानकारी मिलने के 5 महीने गुजर जाने के बावजूद नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी पदाधिकारियों का चुप रहना भी बेहद संदेहास्पद है। इससे प्रतीत होता है कि सब कुछ मिलीभगत से हो रहा है।

यह कारनामा प्रदेश के श्रम व जन शिकायत निवारण मंत्री भैयालाल राजवाड़े के गृह निवास ग्राम सरडी का है। मंत्री जी के गृह निवास के मात्र चंद कदमों की दूरी पर वार्ड पार्षद महोदया का घर और समिति प्राइमरी स्कूल है मंत्री जी के गृह ग्राम में जब इस प्रकार की घटनाएं होती हैं तो इस बात का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश की क्या स्थिति होगी मंत्री जी के बेहद करीबी होने की बात कह कर रसूख दिखाने वाले छुटभैया नेता कार्यवाही ना होने की वजह से निरंकुश होकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

error: Content is protected !!