** संघ के बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री व राज्यपाल को दी गई श्रद्धांजलि
अंबिकापुर / छत्तीसगढ़ पंचायत न नि शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह एवं जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा की उपस्थिति मे जिला इकाई सरगुजा की बैठक स्थानीय मा. शा. केदारपुर (अम्बिकापुर) में आयोजित किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से “मिशन है पदोन्नति, लक्ष्य है क्रमोन्नति”, प्रांतीय निर्णय की सराहना की गयी व इसे अभियान के रूप में प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया एवं मुख्यमंत्री जी के द्वारा शिक्षकर्मियो हित में लिया गया ऐतिहासिक निर्णय संवीलियन के लिए कृतज्ञता व आभार व्यक्त किया गया साथ ही सबने एक स्वर में कहा कि संवीलियन के लिए आभार सम्मेलन आयोजित किया जाये व शेष समस्याएं क्रमोन्नति,वेतन विसंगति, व 08 वर्ष का बंधन खत्म करने की बात उनके समक्ष रखा जावे। जिला स्तर पर कार्यक्रम की तैयारी के सम्बंध में सभी ब्लाक में बैठक कल दिनाक 19 अगस्त 2018 को आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

आज की बैठक में आगामी 1 सितम्बर को जिला स्तरीय आभार एवं मांग सम्मेलन का निर्णय लिया गया।
उपस्थित सभी ब्लॉक अध्यक्षों में अमित सोनी, अजय मिश्रा अंबिकापुर, रणवीर चौहान लुंड्रा, रमेश याज्ञीक मैनपाट, जवाहर खलखो बतौली, सुशिल मिश्रा सीतापुर, राकेश पांडेय लखनपुर, लखन राजवाड़े उदयपुर, एवं जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह, प्रदीप राय, रामबिहारी गुप्ता,अनिल तिग्गा, राजेश गुप्ता, काजेश घोष,सुरित राजवाड़े, जिला महासचिव अरविन्द सिंह, मो.नाज़िम खान, कर्णसिंह जोगी, लव गुप्ता,जिला महामंत्री विक्रम श्रीवास्तत्व, संजय अम्बष्ट , संजय चौबे, जिला संयोजक भरत सिंह, जिला पदाधिकारी प्रभाकर सिंह, देवेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष नरेश पांडेय, राजेश सिंह, राकेश दुबे, कमलेश सिंह , प्रशांत चतुर्वेदी, उजित मानिकपुरी, सत्यप्रकाश सिंह, देवेशमनी पाठक, चन्द्रिका यादव सहित सभी पदाधिकारियों ने वर्तमान परिस्थिति में हड़ताल को उचित नही मानते हुए सम्मेलन के माध्यम से आभार व मांग सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय पर सहमति जताया।
बैठक में प्रान्त स्तर पर लिए गए निर्णय, दिशा निर्देश सहित सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी व आवश्यक दिशा निर्देश प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री हरेंद्र सिंह द्वारा दिया गया व प्रांतीय गतिविधियों से सभी को अवगत कराया गया व आवश्यक निर्देश भी प्रसारित किया गया।
अंत में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी व छत्त्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामदास टण्डन जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर बैठक का समापन हुआ।
