Friday, March 29, 2024
Uncategorized अटल जी का अस्थि कलश यात्रा पूरे जिले में,...

अटल जी का अस्थि कलश यात्रा पूरे जिले में, लेदरी हसदेव नदी के तट पर होगी विसर्जित

-

कोरिया / भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटलबिहारी वाजपेयी जी का अस्थि कलश यात्रा कोरिया जिले में विशाल जन समुदाय के साथ बैकुण्ठपुर से प्रस्थान कर लेदरी हसदेव नदी तट पर विसर्जित की जाएगी। जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न बैठक में 23 अगस्त को अस्थि कलश यात्रा का निर्णय लिया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े, संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले, विधायक श्यामबिहारी जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पटेल, जिलाध्यक्ष तीरथ गुप्ता, जिला महामंत्री देवेन्द्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल, पूर्व नपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे, नपा उपाध्यक्ष सुभाष साहू, जिला कार्यालय मंत्री पंकज गुप्ता, जिला संवाद प्रमुख बसंत राय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह उपस्थित थे।

अस्थि कलश यात्रा प्रेमाबाग बैकुण्ठपुर से 09ः00 बजे प्रस्थान होगी, जो 10ः00 बजे चरचा पहुंचेगी। 11 बजे चरचा से नगर होते हुए दोपहर 12 बजे नागपुर चैराहा पहुंचेगी। इसी प्रकार 12ः30 चिरमिरी के पोड़ी में याख पहुंचेगी। पोड़ी से हल्दीबाड़ी, डोमनहिल होते हुए गोदरीपारा, बड़ी बाजार पहंुचकर 02ः00 बजे मनेन्द्रगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा 03ः00 बजे मनेन्द्रगढ़ पहुंचेगी। आमजन के दर्शन के पश्चात झगराखाण्ड के लिए प्रस्थान कर 04ः00 बजे झगराखाण्ड, लेदरी होते हुए यह यात्रा 05ः00 बजे हसदेव तट पहुंचेगी। जहां पर मंत्रोच्चार कर एवं प्रार्थना सभा के साथ अस्थि कलश का विसर्जन किया जाएगा। जिले के पार्टी कार्यकर्ता, सभी राजनीतिक दल, आमजनों एवं समाजिक सगठन से आग्रह है कि, अस्थि कलश यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता अटलबिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करें।

इस अवसर पर जनार्दन साहू, अवधबिहारी जायसवाल, सुरेन्द्र चक्रधारी, कुबेर साहू, अरशद खान, रामकृष्ण शर्मा, विनोद साहू, जीडी सिंह, यूपी सिंह, मोतीलाल राजवाड़े, ईरशाद अहमद, पीमनी, उत्तम साहू, द्वारिका जायसवाल, नरेश्वर रजक, धनंजय पाण्डेय, नरेन्द्र साहू, राजेश सिंह, तपन मुखर्जी, गिरेश साहू , रामधन देवागंन सहित पार्टी के वरिष्ठजन उपस्थित थे।

Latest news

शंकराचार्य महाराज ने भारी मन से जारी की भाई पार्टी और कसाई पार्टी की सूची….

दिल्ली। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती 1008 जी महाराज ने राजनीतिक दलों से गौ रक्षा की उम्मीद...

बहू के साथ ससुर ने की हाथापाई, तो नाराज बेटे ने कर दी पिता की हत्या….

कोरबा : हरदी बाजार थाना क्षेत्र में ससुर और बहू के झगड़े से परेशान होकर बेटे ने...

बैलेट पेपर वाले बयान पर भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत दर्ज, दिए थे भड़काऊ भाषण…

छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मुसीबत बढ़ती ही...

Must read

शंकराचार्य महाराज ने भारी मन से जारी की भाई पार्टी और कसाई पार्टी की सूची….

दिल्ली। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती 1008...

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!